गोंद के लड्डू रेसिपी(Gond k Laddu Recipe in Hindi) बनाने के लिए सबसे पहले हमें गोंद को बारीक छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लेना है। फिर एक कढ़ाई लेनी है, और उसे गैसपर गरम कर लेना है। और गर्म कढ़ाई में 1/2 कप घी डालकर घी को अच्छा गर्म करके गैस की आंच को लो करके थोड़े-थोड़े गोंद को डालकर उसे चलाते हुए तल लेना है।
गोंद घी में बिल्कुल पॉपकॉर्न की तरह फुल कर अपने साइज से 2 गुना बड़ा हो जाता है। गोंद को हमें बिल्कुल धीमी आंच पर ही तलना है ताकि गोंद अंदर से भी अच्छी तरह भून जाए. गोंद अच्छी तरह से भुना हैं या नहीं यह चेक करने के लिए भुने गोंद के एक टुकड़े को हाथ पर लेकर उसे हथेली पर दबाकर देखें। अगर गोंद दबाने से बिल्कुल चुरा बन जाता है, तो वह भुन गया है, और अगर वह नहीं टूटता है तो वह नहीं भुना है।
ऐसे चेक करके हमें सारे गोंद को अच्छी तरह धीमी आंच पर तलकर उन्हें एक प्लेट में निकाल लेना है। फिर गोंद को ठंडा करके एक थाली में ही बेलन की सहायता से दवाकर तोड़कर बारीक चुरा बना लें। तथा सूजी को भी एक कढ़ाई को गर्म करके सूखे सूजी को कढ़ाई में डालकर अच्छी तरह से लाइट ब्राउन होने तक भून लेना है, और फिर सूजी को कढांई से एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने के लिए अलग एक साइड में रख देना है।
इसके अलावा हमें फिर से एक कढ़ाई को गैस पर रखकर गर्म करना है, और गर्म कढ़ाई में 2 कप घी डाल कर घी को अच्छा गर्म करके गैस की आंच को धीमी करके उसमें काजू, बादाम, किसमिस को बारी-बारी से एक एक डालकर अच्छी तरह से भून लें। और एक प्लेट में निकाल दे जाएं। अब एक पैन में नारियल को सूखे डालकर भून कर निकाल ले, तथा चीनी पीसकर उसका पाउडर बना लें।
अब हमें एक बड़े बाउल में भुना गोंद सूजी, काजू, किशमिश, नारियल, बादाम, इलायची पाउडर तथा पिसी हुई चीनी डालकर सबको अच्छे से एक बार मिला लेना है। फिर थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथ से उठाते हुए अच्छे से दबाकर लड्डू बना ले, इसी प्रकार सारे मिश्रण से लड्डू बनाकर तैयार कर लेने हैं।
आप हमारी गोंद के लड्डू रेसिपी बनकर तैयार हो चुकी है। आप गोंद के लड्डू को 1 से 2 घंटे के लिए हवा में ही रहने दें। फिर आप गोंद के लड्डू कौ सर्व करें या फिर गोंद के लड्डू को एयरटाइट डिब्बे में डालकर स्टोर करें। आप इन्हें 2 से 3 महीने तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लड्डू जल्दी खराब नहीं होते हैं।
हमारी गोंद के लड्डू रेसिपी (Gond k Laddu Recipe in Hindi) बनकर तैयार हो चुकी है, आप इसे सर्दियों में ब्रेकफास्ट या शाम के समय खा सकते हैं। अगर आपको हमारी रेसिपी अच्छी लगी है तो कमेंट में जरूर बताएं।