Go Back
Tomato-Chutney-Recipe

टमाटर की चटनी बनाने की वि​धि ।Tomato Chutney Recipe in Hindi

Dhruti Lunagariya
टमाटर चटनी एक सरल चटनी रेसिपी है| यह दक्षिण भारतीय डोसा या उबले हुए इडली जैसे सुबह नाश्ते के व्यंजनों के लिए एक आदर्श साइड डिश है, लेकिन चावल के साथ भी परोसा जा सकता है। यह हर रसोईघर में आसानी से उपलब्ध बुनियादी सामग्रियों के साथ बनाने के लिए बेहद सरल और त्वरित है।तो चलिए बिना समय बर्बाद किए शुरू करते हैं टमाटर की चटनी की रेसिपी।
5 from 3 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Course Breakfast, Dinner, Lunch
Cuisine Indian
Servings 4 People
Calories 46 kcal

Ingredients
  

टमाटर चटनी बनाने की सामग्री

  • टमाटर - 4 250 ग्राम
  • साबुत लाल मिर्च - 2
  • अदरक - 1 इंच टुकडा़
  • नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • हींग - 1 पिंच
  • तेल - 1 से 2 टेबल स्पून
  • सरसों - ½ छोटी चम्मच
  • मेथी दाना - ½ छोटी चम्मच
  • जीरा - ½ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर 1.5 छोटी चम्मच
  • काली मिर्च - 10 से 12
  • चीनी - 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 से 2 पिंच

Instructions
 

टमाटर की चटनी बनाने की विधि

  • Tomato Chutney बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक कढ़ाई को गैस पर रखकर उसे गर्म कर लेना है|
  • गरम कढ़ाई में एक टेबल स्पून सरसों का तेल डालकर तेल को गर्म करके गैस की आंच को कम करें फिर उसमें तेज पत्ता, जीरा, सौंफ, अजवाइन, मगरइल डालकर चटक लें।
  • जब सौंफ लाल हो जाए तो लाल मिर्च और बारीक कटा प्याज डालकर प्याज को हल्का लाइट पिंक होने तक भुने।
  • फिर इसमें बारिक कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला मिलकर एक से 2 मिनट तक भूनें।
  • अब इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर, चीनी और नमक को डालकर अच्छे से मिक्स करें। और हल्की आंच पर टमाटर के नरम होने तक और मिश्रण को गाढ़ा होने तक लगभग 6 से 8 मिनट तक पाक ले।
  • इस मिश्रण को बीच-बीच में चलते रहें। ताकि मिश्रण जो है कढ़ाई में लग नहीं या जले नहीं।
  • अब 8 मिनट के बाद जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो गैस को बंद कर दें।
  • अब हमारी टमाटर की चटनी रेसिपी (Tomato Chutney Recipe in Hindi) बनाकर तैयार हो चुकी है, आप इस चटनी को आलू के पराठे साथ, अजवाइन परांठे, पूरी या रायता चपाती के साथ ब्रेकफास्ट, लंच में खा सकते हैं।

Video

Notes

  • टमाटर की चटनी बनाने के लिए अच्छे से पके- पके लाल टमाटर को लेना होता है।
  • टमाटर की चटनी को स्मूथ बनाने के लिए आप टमाटर को बारीक काटने की जगह टमाटर का पेस्ट बनाकर इसका प्रयोग करें। 
  • इसे सैंडविच के लिए मसाले के रूप में या स्नैक्स के लिए डिप के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इस चटनी में चीनी आप अपने टेस्ट के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। या टमाटर के खट्टापन के अनुसार टेस्ट करके डालें।
Keyword pyaz tamatar ki chutney, tamatar ki chatni kaise banti hai, tamatar ki chutney, Tomato Chutney Recipe in Hindi, tomato garlic chutney recipe in hindi