Go Back
Tomato-Rice-Recipe

टोमाटो राइस रेसिपी |Tomato Rice Recipe in Hindi

Dhruti Lunagariya
टमाटर के चावल एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय भोजन है जिसे चावल और कटे हुए टमाटर का उपयोग करके तैयार किया जाता है। यह रेसिपी काफी लोकप्रिय है और इसे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई खाना काफी पसंद करता है। हालाँकि, यह माना जाता है कि इस रेसिपी की शुरूआत तमिलनाडु से हुई थी। टोमैटो राइस एक स्वादिष्ट, सेहतमंद और चटपटे चावल की रेसिपी है जिसे आप अपने मेनकोर्स या डिनर के लिए बना सकते हैं। यह डिश थोड़ी तीखी भी होती है जो इसे मुंह में पानी ला देती है।
Prep Time 15 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 35 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Servings 6 People
Calories 330 kcal

Ingredients
  

टोमाटो राइस रेसिपी  बनाने में लगने वाली सामग्री

  • 3- कप पके हुए चावल
  • 2- टेबलस्पून घी
  • 3- लॉन्ग
  • 1- तेजपत्ता
  • 2- टमाटर बारीक कटे हुए
  • 10- काजू टुकड़े किए हुए
  • 2- हरि या छोटी इलायची
  • 1- सूखी लाल मिर्च
  • 1- प्याज बारीक कटी हुई
  • 1- इंच दालचीनी स्टिक
  • 1- टीस्पून जीरा
  • 1/4- टीस्पून अदरक का पेस्ट
  • 1/4- टीस्पून लहसुन का पेस्ट
  • 1/4- टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1- टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ‌1/2- टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • 4- टेबलस्पून धनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  • नमक स्वाद अनुसार

Instructions
 

टोमाटो राइस रेसिपी बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक कढ़ाई की गैस पर रखकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करना है, और कढ़ाई में 2 टेबलस्पून घी डालना है। और जी को गर्म करें फिर उसमें एक तेजपत्ता तो हरी इलायची 3 लोग 1 इंच दालचीनी और 1 टीस्पून जीरा डालें ध्यान रहे गैस की आंच को हमें हल्की रखनी है।
  • मसालों को धीमी आंच पर भुने। फिर इसमें काजू के टुकड़े को डालकर कुकरा होने तक भून लें, इसके बाद इसमें बारीक कटी हुई 1/2 प्याज डालें और प्याज को लाइट पिंक होने तक भून लें, फिर इसमें 1/4 टीस्पून अदरक का पेस्ट 1/4 टीस्पून लहसुन का पेस्ट डालें और इन दोनों के कच्चे पन निकल जाने तक भून लें।
  • इसके अलावा हमें 1 सूखी लाल मिर्च, 1 बारीक कटा हुआ टमाटर और 2 टेबलस्पून धनिया पत्ता डालना है, और टमाटर को अच्छे से पका कर उसे नरम होने तक भून लेना है। इसके अलावा 1/4 टीस्पून हल्दी, 1/2 लाल मिर्च पाउडर, 1/2 टीस्पूनम गरम मसाला पाउडर और 1 टीस्पून नमक डालें और इन सब को अच्छे से मिक्स करके मसालों को 2 से 3 मिनट तक भून लें।
  • इससे मसाले अच्छे पक जाएंगे और सोंधी हो जाएंगे। अब इसमें 3 कप पके हुए चावल को डालना है, और चावल और मसालों को अच्छे से मिलाते हुए चावल में मिक्स करें। और कढ़ाई को टक्कर 5 मिनट तक पका लें, ताकि चावल मसालों को अच्छे से सोख लें और 5 मिनट बाद हमें गैस को बंद कर देना है।
  • अब चावल को तो टेबलस्पून बारीक कटे हुए धनिया पत्ते से ग्रेनीश करें। आप हमारी टोमाटो राइस रेसिपी (Tomato Rice Recipe in Hindi) बनकर तैयार है, अब इसे दहि या रायते के साथ सर्व करें और गरमा गरम टमाटो राइस का आनंद लें।

Video

Notes

  • टोमाटो राइस को कुरकुरा टेस्ट देने के लिए हमने काजू को भून कर कर डाला है। आप अपने टेस्ट के अनुसार काजू की जगह कोई भी ड्राई फ्रूट या  मूंगफली को भून कर भी डाल सकते हैं।
  • इसे आप हलकी भूख लगे तब बनाकर खा सकते हैं, या फिर सुबह के नाश्ते में ले सकते हैं, तथा बच्चों के लंच बॉक्स में भी दे सकते हैं।
  • टमाटो राइस का टेस्ट और बढ़ाने के लिए हम इसमें धनिया और पुदीने के पत्ते दोनों को डाल सकते हैं। जिससे उसका टेस्ट और अधिक स्वादिष्ट हो जाएगा।
  • आप अपने टेस्ट के अनुसार मिर्च को हल्का या तेज कर सकते हैं। अगर बच्चों के लिए बना रहे हो तो मिर्च को स्किप भी कर सकते हैं । आप लाल मिर्च की जगह हरी मिर्च का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Keyword cooking tomato rice, easy tomato rice recipe, how to make tomato rice, recipe of tomato rice, tomato pulao recipe, tomato rice, tomato rice how to make