Go Back
Tomato Rice Recipe

टोमाटो राइस रेसिपी |Tomato Rice Recipe in Hindi | टमाटर चावल कैसे बनाये

Dhruti Lunagariya
हमेशा खाए जाने वाले व्यंजनों में से एक पुलाव होते हैं, इन्हें लोग बड़े ही चाव के साथ खाते हैं। पुलाव की काफी सारी Varieties होती हैं जैसे कि मिक्स वेज पुलाव, पनीर पुलाव, सोयाबीन पुलाव और मटर पुलाव आदि। आज हम आपको टमाटर वाले चावल बनाने की विधि बताएंगे। यह खाने में अत्यंत स्वादिष्ट होते हैं और टमाटर चावल बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।
टमाटर चावल (Tomato Rice Recipe) बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई सामग्री की आवश्यकता होगी।
5 from 1 vote
Prep Time 10 minutes
Cook Time 14 minutes
Total Time 24 minutes
Course Breakfast, Dinner, Lunch
Cuisine Indian
Servings 4 People
Calories 348 kcal

Ingredients
  

टोमाटो राइस बनाने में लगने वाली सामग्री

  • 3- कप पके हुए चावल
  • 2- टेबलस्पून घी
  • 3- लॉन्ग
  • 1- तेजपत्ता
  • 2- टमाटर बारीक कटे हुए
  • 10- काजू टुकड़े किए हुए
  • 2- हरि या छोटी इलायची
  • 1- सूखी लाल मिर्च
  • 1- प्याज बारीक कटी हुई
  • 1- इंच दालचीनी स्टिक
  • 1- टीस्पून जीरा
  • 1/4- टीस्पून अदरक का पेस्ट
  • 1/4- टीस्पून लहसुन का पेस्ट
  • 1/4- टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1- टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • ‌1/2- टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • 4- टेबलस्पून धनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  • नमक स्वाद अनुसार

Instructions
 

टोमाटो राइस बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक कढ़ाई की गैस पर रखकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करना है, और कढ़ाई में 2 टेबलस्पून घी डालना है। और जी को गर्म करें फिर उसमें एक तेजपत्ता तो हरी इलायची 3 लोग 1 इंच दालचीनी और 1 टीस्पून जीरा डालें ध्यान रहे गैस की आंच को हमें हल्की रखनी है।
  • मसालों को धीमी आंच पर भुने। फिर इसमें काजू के टुकड़े को डालकर कुकरा होने तक भून लें, इसके बाद इसमें बारीक कटी हुई 1/2 प्याज डालें और प्याज को लाइट पिंक होने तक भून लें, फिर इसमें 1/4 टीस्पून अदरक का पेस्ट 1/4 टीस्पून लहसुन का पेस्ट डालें और इन दोनों के कच्चे पन निकल जाने तक भून लें।
  • इसके अलावा हमें 1 सूखी लाल मिर्च, 1 बारीक कटा हुआ टमाटर और 2 टेबलस्पून धनिया पत्ता डालना है, और टमाटर को अच्छे से पका कर उसे नरम होने तक भून लेना है। इसके अलावा 1/4 टीस्पून हल्दी, 1/2 लाल मिर्च पाउडर, 1/2 टीस्पूनम गरम मसाला पाउडर और 1 टीस्पून नमक डालें और इन सब को अच्छे से मिक्स करके मसालों को 2 से 3 मिनट तक भून लें।
  • इससे मसाले अच्छे पक जाएंगे और सोंधी हो जाएंगे। अब इसमें 3 कप पके हुए चावल को डालना है, और चावल और मसालों को अच्छे से मिलाते हुए चावल में मिक्स करें। और कढ़ाई को टक्कर 5 मिनट तक पका लें, ताकि चावल मसालों को अच्छे से सोख लें और 5 मिनट बाद हमें गैस को बंद कर देना है।
  • अब चावल को तो टेबलस्पून बारीक कटे हुए धनिया पत्ते से ग्रेनीश करें। आप हमारी टोमाटो राइस रेसिपी (Tomato Rice Recipe in Hindi) बनकर तैयार है, अब इसे दहि या रायते के साथ सर्व करें और गरमा गरम टमाटो राइस का आनंद लें।

Video

Notes

  • बासमती चावल का उपयोग करने से टमाटर राइस का स्वाद और खुशबू बढ़ जाती है, लेकिन आप किसी भी लंबे दाने वाले चावल का उपयोग कर सकते हैं।
  • टमाटर जितने पके और रसदार होंगे, उतना ही बेहतर स्वाद आएगा। यदि टमाटर ज्यादा खट्टे हों, तो आप स्वादानुसार थोड़ा सा शक्कर भी मिला सकते हैं।
  • मसाले अपने स्वाद के अनुसार डालें। यदि आप कम तीखा पसंद करते हैं, तो हरी मिर्च और लाल मिर्च पाउडर की मात्रा कम कर सकते हैं।
  • चावल को पहले से पकाने के बाद अच्छी तरह छानकर रखना जरूरी है ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए और चावल आपस में चिपके नहीं।
  • तड़का तैयार करते समय ध्यान रखें कि मसाले जलें नहीं। मसालों को मध्यम आंच पर धीरे-धीरे भूनें ताकि उनका स्वाद अच्छी तरह से निकल सके। 
  • आप टमाटर राइस में अतिरिक्त सब्जियाँ जैसे गाजर, मटर, शिमला मिर्च आदि भी डाल सकते हैं। इससे पौष्टिकता और रंगत दोनों बढ़ जाएंगी।
  • टमाटर राइस को आप ताजे धनिये से सजाकर परोस सकते हैं। यह रैता, पापड़, अचार, या सलाद के साथ बहुत अच्छी लगती है।
Keyword easy tomato rice recipe, how to make tomato rice, how to prepare tomato rice, recipe of tomato rice, rice recipes in hindi, tomato pulao recipe, tomato recipes for rice, tomato rice, tomato rice how to make