पाव भाजी बनाने के लिए हमें सबसे पहले सारी सब्जी को छीलकर धो लेंगे तथा सब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे। और कटा हुआ आलू, फूलगोभी गाजर और हरी मटर को आधा कप पानी और नमक के साथ कुकर में डालकर गैस की आंच को मीडियम करके 2 सिटी लगा लेंगे।
जब दो सिटी आ जाए तो गैस को ऑफ कर देंगे और कुकर का प्रेशर निकल जाने दे फिर जब सारा प्रेशर निकल जाए तो कुकर का ढक्कन खोल कर उबली सब्जियों को कलछी से सब्जियों को अच्छे से मसल लेंगे।
अगर आपको सब्जी खड़ी देखती हुई अच्छी लगती हैं तो कम मैश करें, आप अपनी मर्जी के अनुसार सब्जियों को कम या ज्यादा मैश कर सकते हैं। अब एक कढ़ाई लेनी है, उसे की स्कीम मीडियम आंच पर गर्म करते हुए उसमें 2 टेबलस्पून तेल डालकर गर्म करेंगे।
जब तेल गरम हो जाए तो बारीक कटा हुआ प्याज डालकर भूनें, जब प्याज हल्का ब्राउन हो जाए तो उसमें अदरक- लहसुन का पेस्ट तथा हरी मिर्च डाल कर अच्छे से भून लेंगे, फिर यह भून जाए तो छोटे-छोटे टुकड़ों में कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर डालकर उन्हें भी भून लेंगे।
जब शिमला मिर्च और टमाटर पक जाए तो उसमें लाल मिर्च, हल्दी तथा पाव भाजी मसाला डालकर उसे 2 मिनट तक भूनें, फिर आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए 3 से 5 मिनट तक पकने दें। और 5 मिनट बाद उबली हुई सब्जियों को इस मसाले में डालकर मिला लें।
और एक टीस्पून नीबू का रस की सब्जियों में डाल कर अच्छे से मिला लेंगे तथा सब्जियों को चलाते हुए 5 से 6 मिनट और पका लेंगे और गैस को ऑफ करके बारिक कटा हरा धनिया डालकर ज्ञानिश करें अब हमारी भाजी बन कर तैयार हो चुकी है।
इसके बाद हम एक तवे को गैस पर रखकर उसे गर्म करेंगे और जब तक तवा गरम हो रहा है इसी बीच हम पाव को चाकू की सहायता से बीच से दो टुकड़ों में काट लेंगे। इसके बाद बटर लगाकर दोनों साइड से सेक लेंगे और इसी प्रकार हमें सारे पाव को सेक लेना है, अब हमारा पाव सिक कर तैयार है।
हम अब एक कटोरी में भाजी को निकाल लेंगे, तथा बटर से ग्रैनिस करें और भाजी प्लेट में रखकर साथ ही सेके हुए पाव को भी रखें और प्याज, टमाटर के साथ गरमागरम सर्व करें, अब हमारी पाव भाजी रेसिपी (pav bhaji recipe in Hindi )बनकर तैयार हो चुकी है, इसे आप अपनी इच्छा के अनुसार सुबह के नाश्ते या फिर रात के डिनर में खा सकते हैं।