Go Back
Aloo-Kabab-Recipe

Aloo Kabab Recipe in hindi | आलू के कबाब अनोखे आसान नाश्ता

Dhruti Lunagariya
यह रेसिपी मसालेदार और मैश किए हुए आलू और मसालों से बनी एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट स्नैक रेसिपी है। यह एक आदर्श शाकाहारी स्नैक रेसिपी है, जो मीट वाले कबाब रेसिपी से प्रेरित है। यह आम तौर पर भोजन से ठीक पहले या शाम के नाश्ते के रूप में टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ परोसा जाता है|
Prep Time 10 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 25 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Servings 5 People
Calories 410 kcal

Ingredients
  

कवाब बनाने के लिए सामग्री 

  • उबले हुए आलू – 3-4 कद्दूकस किए हुए
  • भुनी हुई सेवई – 4 बड़े चम्मच हाथों से महीन तोड़ी हुई
  • प्याज – 1 मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  • हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • साबुत धनिया – 2 चम्मच दरदरा पिसा हुआ
  • गरम मसाला – 1/2 चम्मच
  • भुना जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • आरारोट – 2 बड़े चम्मच बाइंडिंग के लिए
  • मैदा – 4 बड़े चम्मच घोल बनाने के लिए
  • तेल – तलने के लिए
  • पानी – आवश्यकतानुसार मैदा का घोल बनाने के लिए

Instructions
 

विधि

  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप उबले हुए आलू को ले और फिर कद्दुकस कर ले .कद्दूकस करने के बाद आप इसको एक कटोरे में निकाल ले .
  • इसके बाद आप सेवई को ले जो भुनी हुयी होती है, यह आपको बाजारों में बहुत ही आसानी से मिल जाता है . फिर इसको आप हाथो से महीन तोड़ ले .
  • इसके बाद आप लगभग 4 बड़े स्पून सेवई को आप कद्दूकस किया हुआ आलू में डाल दे .
  • इसके साथ ही आप इसमें बारीक़ कटा हुआ प्याज , बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च , थोडा सा अदरक कद्दूकस किया हुआ , बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया ,1 स्पून लाल मिर्च , 2 स्पून साबुत धनिया ,1/2 स्पून गरम मसाला , 1/2 स्पून भुना जीरा पाउडर , 1/2 स्पून लाल मिर्च पाउडर और स्वादनुसार नमक को डाले। और बाइंडिंग के लिए 2 स्पून अरारोट को ले और फिर इन सबको आप आपस में अच्छे से मिक्स कर दे ।
  • इसके बाद आप डो को लोई के आकार में थोड-थोड़ा ले और इसमें तेल लगाकर हाथो से चिकना कर ले . फिर इसको आप किसी भी सेप में बनाकर रख ले .इस तरह आप आलू के कवाबं बनाकर तैयार कर ले .
  • इसके बाद आप एक कटोरे में 4 बड़े स्पून मेदा को ले और इसको थोडा थोडा पानी डालते हुए इसका एक पतला घोल बनाकर तैयार कर ले . इसमें आप थोडा सा नमक डाल दे ताकि इसका स्वाद काफी अच्छा आये .
  • इसके बाद एक आलू की टिक्की को ले और इसको मैदा के घोल में डुबो दे डुबोने के बाद आप इसको सेवई में डाल दे और इसको अच्छे से लपेट ले .इस तरह से आप सारी टिक्कियो को बनाकर तैयार कर ले और फिर इसको आप आधे घन्टे के लिए फ्रिज में रख दे ताकि ये अच्छे से सेट हो जाये .
  • इसके बाद एक पैन को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे। तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें एक एक टिक्की को डालकर अच्छे से फ्राई कर ले . फ्राई करने के बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल ले .
  • अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा और क्रिस्पी कवाब बनकर तैयार हो चूका है। अब आप इसको सर्व कर सकते है । इसको आप चटनी के साथ एन्जॉय कर सकते है ।

Video

Notes

  • इसको आप सेवई के साथ लपेट कर और मेदा के घोल में डुबोकर फ्राई करे इससे कवाब कुरकुरे बनते है .
  • आप आलू को उबाल कर ले, इससे कवाब काफी क्रिस्पी बनते है .
  • अगर ब्रेड क्रम्ब्स उपलब्ध नहीं हैं, तो आप सूजी का भी उपयोग कर सकते हैं, जिससे कबाब कुरकुरे बनते हैं।
  • आलू और सब्जियों का मिश्रण सही स्थिरता का होना चाहिए ताकि कबाब अच्छे से आकार ले सकें और तलने पर टूटें नहीं।
  • कबाब तलते समय तेल गरम होना चाहिए, लेकिन बहुत ज़्यादा गरम नहीं। मध्यम आँच पर तलें ताकि कबाब अंदर से भी अच्छे से पकें।
Keyword aloo kabab, Aloo Kabab Recipe, Aloo Kabab Recipe in hindi, aloo ke kabab, potato kabab