Go Back
Dal-Chawal-Recipe

Dal Chawal banane ki vidhi | ढाबा स्टाइल में तड़का दाल चावल

Dhruti Lunagariya
दाल चावल एक ऐसा खाना है, जो घरों पर लगभग हफ्ते में चार से पांच दिन जरूर बनता है। हालांकि देश में दाल बनाने की भी अलग अलग विधि और वैरायटी है। सभी प्रदेशों में लोग अपने अपने तरीके से दाल बनाते है हालंकि रूटीन में लगातार एक जैसी दाल और चावल रोजाना बनने से लोग इससे बोर हो जाते हैं। बड़े बुजुर्ग तो फिर भी रोजाना एक जैसा दाल चावल मन या बेमन किसी भी तरह से खा लेते हैं, लेकिन आज कल के बच्चे दाल-चावल का नाम सुन का ही नाक मुंह बनाना शुरू कर देते हैं। अब इसमें उनकी भी क्या गलती, रोजाना एक जैसा कहाँ किसे अच्छा लगता है। अब हम दाल चावल बनाना बंद तो नहीं कर सकते लेकिन अलग अलग तरह से दाल बना कर खाने का स्वाद बदला और बढ़ाया भी तो जा सकता है। अगर आपको लग रहा है कि दाल चावल को अलग तरीके से बनाने में समय लगेगा तो यकीन मानिए ऐसा कुछ भी नहीं होगा। अगर आपको लगभग रोजाना दाल चावल बनाना है तो पांच मिनट की ट्रिक से आप खाने के टेस्ट में बदलाव ला सकते हैं।
Prep Time 10 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 30 minutes
Course Dinner, Side Dish
Cuisine Indian
Servings 4 people
Calories 310 kcal

Ingredients
  

दाल चावल बनाने के लिए सामग्री

  • 1/2 कप चने की दाल
  • 1/4 कप अरहर की दाल
  • 1/4 कप मूंग की दाल
  • 1/4 चम्मच हल्दी
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच देशी घी
  • 3 गुना पानी दाल की मात्रा के अनुसार
  • 2 चम्मच तेल या घी
  • 1/2 चम्मच सरसों का बीज
  • 1/2 चम्मच सौंफ
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • चुटकी भर हिंग
  • 1/2 कप बारीक कटा हुआ प्याज
  • 1/2 चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन
  • 1/2 चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक
  • 1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • 1/4 चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
  • थोड़ा सा पानी
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • चावल के लिए:
  • 1 कप चावल
  • 1 चम्मच जीरा
  • 3-4 लौंग
  • 1 तेजपत्ता
  • 2 इलायची
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 1/2 चम्मच नींबू का रस
  • 2 कप से थोड़ा कम पानी चावल की मात्रा के अनुसार
  • 1-2 चम्मच देशी घी

Instructions
 

विधि:

  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले 1/2 कप चने की दाल , 1/4 को अरहर की दाल , 1/4 कप मुंग की दाल को आधा घंटा तक भिगोकर रख ले।
  • इसके बाद चावल बनाने के लिए आप एक कप चावल को ले , फिर इसको 3 से 4 बार पानी से अच्छे से धो ले । फिर इसको भी आप आधा घंटा तक भिगो कर रख दे ,भिगोने से चावल काफी अच्छे से बनते है। आप चाहे तो बिना भिगोये भी बना सकते है ।
  • इसके बाद जब आपके दाल फुल चुके हो तो इसको अब आप पका ले । इसके लिए एक कुकर को ले ,और इसमें दाल को डाल दे और आपने जितना दाल लिया है उसका 3 गुना पानी ले । इसके बाद आप इसमें 1/4 स्पून हल्दी , 1/2 स्पून नमक , 1 स्पून देशी धी को डाल दे और इसको ढककर 6 से 7 मिनट तक पका ले ।
  • इसके बाद आप एक पैन को ले ,और इसमें 1 से 2 स्पून देशी धी को डालकर गर्म करे । धी गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1 स्पून जीरा , दालचीनी का टुकड़ा , 3 से 4 लौंग , तेजपत्ता और 2 इलायची को डाल दे और इसको थोडा सा तडकने दे ।
  • इसके बाद आप इसमें भीगे हुए चावल को डाल दे , और इसको थोड़े देर तक भुन ले । अब आप इसमें 2 कप से थोडा कम पानी डाल दे क्युकि आपने यहाँ पर 1 कप चावल को लिया था । इसके साथ आप इसमें 1/2 स्पून नमक और 1/2 स्पून तक निम्बू का रस आप इसमें डाल दे।
  • इसके बाद आप एक उबाल का वेट करे जैसे उबाल आता है आप इसको एक ऊपर निचे तक मिक्स कर ले .फिर इसको ढककर 3 से 4 मिनट तक हलके आच पर पका ले या जब तक की आपके चावल पूरी तरह से पक न जाये तब तक इसको पका ले .
  • इसके बाद आप दाल को चेक कर ले अब आप देख्नेगे की आपका दाल अच्छे से पक चुके होंगे .अब आप दाल के लिए तड़का तैयार कर ले इसके लिए आप एक पैन को ले और आप इसमें 2 स्पून तेल या घी को ले और इसको गर्म करे, तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1/2 स्पून सरसों का बीज , 1/2 स्पून सौंफ , 1/2 स्पून जीरा और चुटकी भर हिंग को डाल दे .
  • इसके बाद आप तडके को हल्का सा तडकने दे .इसके बाद आप इसमें बरीक कटा हुआ लहसुन ,1/2 कप बारीक़ कटा हुआ प्याज , 1/2 स्पून अदरक ,1 बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च को डालकर इन सबको अच्छे से फ्राई कर ले .
  • इसके बाद आप इसमें 1/4 स्पून हल्दी , 1 स्पून धनिया पाउडर , 1/2 स्पून भुना हुआ जीरा पाउडर ,1 स्पून लाल मिर्च पाउडर ,1/2 स्पून नमक और थोडा सा पानी डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले .
  • इसके बाद आप इसमें बारीक़ कटा हुआ टमाटर को डाल दे और इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले और भुन ले .फिर इसको ढककर 3 से 4 मिनट तक हलके आच पर पका ले .
  • अब इसके बाद आप इसमें दाल को डाल दे और इसको अच्छे से मिलाकर भुन ले .और इसको ढककर 3 से 4 मिनट तक पका ले .इसके बाद आप इसमें हरा धनिया डालकर मिक्स कर दे |
  • अब आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट ढाबा स्टाइल तड़का दाल ,चावल बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको चावल के साथ जो आपने बना कर रखा है उसके साथ आप दाल को सर्व करे और इसका आनंद ले .

Video

Notes

  • आप चावल में भी तड़का लगाकर बना सकते है इससे टेस्ट काफी अच्छा आता है.
  • डाल को पकाने के बाद आप तड़का लगा दे इससे स्वाद और भी अच्छा आता है.
  • यहाँ पर 3 दाल का मिक्सर से बनाया जा रहा है आप चाहे तो किसी एक दाल से भी बना सकते है |
Keyword chawal dal sabji, dal chawal, dal chawal in hindi, dal chawal ki recipe, dal chawal recipe, dal chawal sabji, recipe of dal chawal