Go Back
Aloo-Pakoda-recipe

Easy Aloo Pakoda banane ki vidhi | मसालेदार आलू के पकोड़े रेसिपी

Dhruti Lunagariya
यह मसालेदार बेसन का कोटिंग के साथ बने एक साधारण आलू आधारित गहरी तला हुआ स्नैक रेसिपी है। आलू पकोरा को आलू के फ्रिटर्स के नाम से भी जाना जाता है, और यह एक कप चाय के साथ एक आदर्श शाम स्नैक रेसिपी या दोपहर के भोजन के लिए एक कुरकुरा साइड डिश भी हो सकता है। यही रेसिपी को बैंगन, शकरकंद और बेबी कॉर्न जैसे सब्जियों के साथ बदल दिया जा सकता है।
Prep Time 15 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 30 minutes
Course Breakfast, Dinner, Main Course
Cuisine Indian
Servings 4 people
Calories 220 kcal

Ingredients
  

आलू पकौड़ा बनाने के लिए सामग्री

  • 4 कच्चे आलू छीले और पतले टुकड़ों में कटे हुए
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच साबुत धनिया
  • 4 हरी मिर्च
  • 3-4 लहसुन की कलियाँ
  • अदरक का एक टुकड़ा
  • 2 बड़े चम्मच चावल भिगोए हुए
  • 1 कप बेसन
  • 1/2 चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच अजवाइन क्रश किया हुआ
  • थोड़ी सी हींग
  • थोड़ी सी बारीक कटी हुई हरा धनिया
  • तेल फ्राई करने के लिए
  • 2-3 चम्मच पानी चावल पीसने के लिए
  • पानी (बेसन का पेस्ट बनाने के लिए

Instructions
 

आलू पकोड़ा बनाने की विधि

  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 4 कच्चे आलू को छीलकर पानी में डाल दे, ताकि आलू काले न पड़े । इसके बाद आप इसको पतले पतले टुकडो में कट कर ले . और इसको पानी में डालते जाये ।
  • इसके बाद एक कपडा ले और इसके ऊपर आलू के टुकडो को डालकर इसको थोड़े देर तक सुखा ले । इससे जब हम इसको घोल में लपेटेंगे तो आपका घोल आलू पर काफी अच्छे से चिपक जायेगा . और फ्राई करने पर यह ज्यादा तेल नहीं सोखेगा और यह फुले फुले बनेगे ।
  • अब आप इसके लिए मसाले तैयार कर ले । इसके लिए एक मिस्कर जार ले और फिर इस जार में 1 स्पून जीरा , 1 स्पून साबुत धनिया , 4 हरे मिर्च , 3 से 4 लहसुन की कालिया , अदरक का टुकड़ा को डालकर इसको बिना पानी के दरदरा पिस ले ।
  • अब इसी जार में 2 बड़े स्पून चावल को भिगोकर ले . और 2 से 3 स्पून पानी डालकर इसको पिस ले ।
  • इसके बाद एक बड़े कटोरे में 1 कप बेसन और इसके साथ 1/2 स्पून हल्दी , 1 स्पून नमक , 1 स्पून अजवाइन को हाथो से क्रश करके , थोडा सा हिंग , थोडा सा बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया और पिसे हुए मसाले को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले ।
  • अब इसके बाद आप इसमें चावल का घोल को डाल दे . और इसमें थोडा-थोडा पानी डालकर इसका एक गाढ़ा घोल बनाकर तैयार कर ले .इसको मिलाने के बाद 5 मिनट तक अच्छे से फेट ले ।
  • अब आलू के स्लाइस को हाथो में लेकर बेसन के पेस्ट में डुबो दे . अब इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे । तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें आलू के स्लाइस को डालकर फ्राई कर ले .और इसको हलके आच पर फ्राई करे ।
  • अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट , चटपटा और क्रिस्पी आलू के पकोड़े बनकर तैयार हो चूका है। अब आप इसको सर्व कर सकते है । इसको आप सास चटनी के साथ भी एन्जॉय कर सकते है ।

Video

Notes

  • इसमें आप चावल को भिगोकर उसको पिस ले और उसको बेसन के पेस्ट में डालकर अच्छे से मिला ले .
  • आप आलू को छीलकर या काटने के बाद आप इसको पानी में डाल दे ताकि यह काले न पड़ जाये .
Keyword aalu ke pakode, aalu ke pakode kaise banaen, aalu ke pakode recipe in hindi, aloo ka pakoda, aloo ke pakode, aloo ke pakode kaise bante hain, aloo pakora, aloo pakora recipe, aloo pakora recipe in hindi, potato pakora, potato pakora recipe, recipe for aloo pakora