सबसे पहले आपको काजू एक कॉफी ग्राइंडर या ब्लेडर में पीस लेना है।
काजू को एकदम पाउडर के फॉर्म में पीस लेना है, काजू की पेस्टी या फिर ऑयली नहीं होना चाहिए।
एक बड़ी कढ़ाई लेकर उसे गैस की धीमी आंच पर रखकर, गर्म होने पर उसमें चीनी और पानी डाल दीजिए।
जब तक यह पके, इसी बीच हमें एक प्लेट या ट्रे को गी्स करके एक तरफ रख दीजिए या फिर बटर पेपर तैयार रखें।
जब चीनी पानी के अंदर अच्छे से घुल जाए तब उसमें काजू का बना हुआ पाउडर मिला दीजिए। जैसे ही चीनी अच्छे से पानी में पिघल जाए तो अगले स्टेप की तैयारी शुरू करें।
आपने सबको अच्छे से मिक्स कर लेना है, और काजू मिश्रण को गैस की धीमी आंच पर चलाते रहना है, थोड़ी देर बाद काजू का मिश्रण गाढ़ा होने लगेगा।
काजू के मिश्रण को 8 से 10 मिनट तक पकाना है, जब तक की पूरा आटा अच्छे से एक साथ ना आने लगे।
अब बने हुए पूरे काजू के आटे की लोई को तवे से निकालकर, किसी बर्तन या फिर प्लेट पर रखिए।
प्लेट पर रखे हुए काजू के मिश्रण में गुलाब की पंखुड़ियां, घी या तेल डालिए। जब काजू का बना हुआ आटा हल्का सा गर्म या फिर अपने हाथों से संभल सके उतना हो जाए तो काजू के मिश्रण को हल्का सा गुदं लीजिए।
अब आटे को बेलन की मदद से चपटा करके बटर पेपर पर या फिर घी लगी प्लेट अथवा ट्रे पर रखें।
फिर ऊपर से बटर पेपर रखे हैं, और बेलन की मदद से आटे को चारों तरफ से हल्के से बेल लीजिए, जब तक कि आटा थोड़ा सा मोटा ना हो जाए।
अब चिपके हुए बटर पेपर को निकाल लीजिए और आटे को ठंडा होने दीजिए।
बटर या नाइफ की मदद से काजू बर्फी को हल्के हाथ से हटा ले।
आप अब काजू कतली को परोस सकते हैं, या फिर एयरटाइट कंटेनर में रख सकते हैं।
तो लीजिए आपकी और सब की मनपसंद काजू कतली (Kaju katli Recipe in Hindi) बनकर तैयार हो चुकी है, आप इसे घर पर आए अपने मेहमान या अपने रिश्तेदारों को परोस सकते हैं।