Go Back
moong-dal-ka-uttapam-recipe

Moong Dal Ka Uttapam recipe in hindi| मूंग दाल उत्तपम रेसिपी|

Dhruti Lunagariya
आज मै आपके लिए लेकर आई हु मुंग दाल से बनी हेल्दी और टेस्टी नाश्ते को जो झटपट बनकर तैयार हो जाता है , इसको बनाने के लिए दही , बेसन ,कुछ सब्जिया और मसालो का इस्तेमाल किया गया है . यह खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी नास्ता है। इसको आप सुबह के नाश्ते में या फिर बच्चो के टिफिन के लिए बनाकर दे सकते है ।
Prep Time 5 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 10 minutes
Course Breakfast
Cuisine Indian
Servings 4 people
Calories 220 kcal

Ingredients
  

आवश्यक सामग्री:

  • मूंग दाल: 1 कप धोकर 3-4 घंटे के लिए भिगोई हुई
  • चावल: 1/2 कप धोकर 3-4 घंटे के लिए भिगोया हुआ
  • हरी मिर्च: 2-3 बारीक कटी हुई
  • अदरक: 1 इंच का टुकड़ा कसा हुआ
  • प्याज: 1 बारीक कटा हुआ
  • टमाटर: 1 बारीक कटा हुआ
  • शिमला मिर्च: 1/2 बारीक कटी हुई
  • धनिया पत्ते: 2 टेबलस्पून बारीक कटे हुए
  • नमक: स्वादानुसार
  • तेल: सेंकने के लिए

Instructions
 

बनाने की विधि:

  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप मुंग की दाल को पहले से ही भिगोकर रख ले .
  • भिगोई हुई मूंग दाल और चावल को मिक्सी में डालें।
  • इसमें हरी मिर्च और अदरक डालें और थोड़ा पानी मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। पेस्ट अधिक पतला न हो।
  • तैयार पेस्ट को एक बड़े बाउल में निकालें।
  • इसमें स्वादानुसार नमक मिलाएं और अच्छे से फेंट लें। अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी मिलाकर इडली बैटर जैसा घोल तैयार करें।
  • एक नॉन-स्टिक तवा या पैन को मध्यम आंच पर गरम करें।
  • तवे पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना करें।
  • एक बड़ा चम्मच घोल तवे पर डालें और गोलाकार में फैला दें। इसे ज्यादा पतला न करें।
  • उत्तपम के ऊपर बारीक कटा प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, और धनिया पत्ते छिड़कें। हल्के से दबाएं ताकि सब्जियाँ बैटर में चिपक जाएं।
  • उत्तपम को धीमी आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक पकाएं।
  • फिर इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी सुनहरा और कुरकुरा होने तक पकाएं।
  • जब दोनों तरफ से पक जाए तो उत्तपम को तवे से उतार लें।
  • गरमागरम मूंग दाल का उत्तपम नारियल की चटनी या सांभर के साथ परोसें।

Video

Notes

  • इसको आप क्रिस्पी बनाने के लिए सूजी का इस्तमाल कर सकते है या फिर इसको आप स्किप भी कर सकते है .
  • मुंग डाल के बैटर को सॉफ्ट बनाने के लिए इसमें आप बेकिंग सोडा को डाल दे .
  • उत्पम बनाने के लिए मुंग दाल को आप कम से कम 4 से 5 घंटे तक भिगो कर रख ले .