Onion Laccha Paratha recipe in hindi| प्याज मिर्च लच्छा पराठा रेसिपी|
Dhruti Lunagariya
प्याज का लच्छा पराठा खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है और इसे दही, अचार, या चटनी के साथ परोसा जाता है। इसके अंदर प्याज की भरावन पराठे को एक अद्वितीय स्वाद और सुगंध देती है। यह पराठा न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि पौष्टिक भी होता है क्योंकि इसमें प्याज के साथ-साथ गेहूं का आटा और ताजे हरे मसाले भी शामिल होते हैं। प्याज में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।
Prep Time 10 minutes mins
Cook Time 20 minutes mins
Total Time 30 minutes mins
Course Breakfast, Dinner
Cuisine Indian
Servings 5 people
Calories 210 kcal
लच्छा पराठा बनाने के लिए सामग्री
- प्याज – 2 बड़े पतला बारीक कटा हुआ
- नमक – स्वादानुसार
- गेहूं का आटा – 2 कप
- पानी – आटा गूथने के लिए
- धनिया पाउडर – 1 स्पून
- लाल मिर्च पाउडर – 1 स्पून
- अजवाइन – 1 स्पून हाथ से क्रश किया हुआ
- अमचूर पाउडर – 1 स्पून
- बेसन – 1 स्पून
- हरा धनिया – बारीक कटा हुआ
- हरी मिर्च – 1-2 बारीक कटी हुई
- अदरक – 1 इंच टुकड़ा बारीक कटा हुआ
- आचार मसाला – 1 स्पून
- घी या तेल – रोटी पर लगाने और पराठा पकाने के लिए
- सुखा आटा – बेलने के लिए
विधि:
इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज को ले और उसके निचले भाग को निकाल दे . फिर इसको पतला पतला बारीक़ कट कर ले . प्याज को काटने के बाद बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल ले और फिर इसमे 1 स्पून नमक को डाल दे |
इसके बाद नमक को अच्छे से मिलाने के बाद आप इसको 5 मिनट के रेस्ट के लिए छोड़ दे .
इसके बाद आप बर्तन में 2 कप आटा को ले और इसमें थोडा सा नमक डालकर मिक्स कर दे .और इसमें थोडा थोडा पानी डालकर आटे को गुथ ले . आटे को आप थोडा नरम ही गुथे ।
इसके बाद आप देखेंगे की आपका प्याज थोडा नर्म हो गया है तो आप इसमें में सारा पानी निकाल ले . और इसके बाद आप इसमें 1 स्पून धनिया पाउडर , 1 स्पून लाल मिर्च , 1 स्पून अजवाइन को हाथो से क्रश करके , 1 स्पून अमचुर पाउडर और बेसन को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर दे .
इसके बाद आप इसमें बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया , बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च , बारीक़ कटा हुआ अदरक और 1 स्पून आचार मसाला को डालकर इन सबको आपस में अच्छे से मिक्स कर दे .
इसके बाद आप आटे को ले और इसका लोई बना ले , लोई को आप छोटा ही बनाये .इसके बाद एक लोई को लेकर इसका एक पतला रोटी बेल ले .
इसके बाद जब रोटी बन जाये तो आप एक रोटी के उपर घी या तेल को अच्छे से ग्रीस कर ले .इसके बाद आप इसके उपर प्याज का मसाला लगा दे . इसको आप रोटी पर सब जगह पतला फैला ले . इसके बाद आप इसके उपर एक और रोटी को रख दे फिर इसको अच्छे से चिपका दे .
इसके बाद आप एक कटर को ले और इससे रोटी को लम्बा लम्बा कट कर ले . फिर इन सभी को एक पर एक रखकर रोल कर ले . और फिर मोड़ने के बाद आप इसपर सुखा आटा लगाकर हाथो से दबाकर इसको बेल ले .
इसके बाद एक तवा को ले और गैस की आच को हाई रखकर इसपर रोटी को रखकर पका ले . इसके बाद आप इसमें उपर देशी घी को लगाकर अच्छे से दोनों तरफ पका ले .
इसके बाद आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा लच्छा पराठा बनकर तैयार हो चूका है। अब आप इसको सर्व कर सकते है ।
- आटे में भी आप नमक को मिलाकर मिक्स करे ताकि यह काफी अच्छे बने .
- सबसे पहले प्याज को कट करने के बाद आप इसमें नमक डालकर रख दे ताकि प्याज से सारा पानी निकल जाये और प्याज नर्म हो जाये .
Keyword how to make onion paratha, how to prepare onion paratha, lachha paratha banane ka tarika, lachha paratha banane ki recipe, lachha paratha banane ki vidhi, lachha paratha kaise banate hain, lachha paratha kaise banta hai, lachha paratha recipe in hindi, onion paratha, onion paratha recipe in hindi, pyaaz paratha, pyaaz paratha recipe, pyaj ka paratha, pyaj ka paratha kaise banta hai, pyaj ka paratha recipe in hindi, pyaz paratha recipe, pyaz paratha recipe in hindi, recipe for lachha paratha in hindi, recipe for onion paratha, recipe of lachha paratha in hindi