रागी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले रागी के आटा को भुने । इसके लिए आप 250 ग्राम रागी के आटा को एक पैन मे ले । फिर गैस के ऊपर रखकर माध्यम आंच पर चलाते हुए भुने ।
फिर इसमे आप 50 ग्राम घी डाल दे , और फिर से इसे चलाते हुए भुने ।
इसे तब तक चलाते हुए भुने जब तक इसका रंग चेंज ना हो जाए और इसमे से खुसबू ना निकलने लगे । एक बार जब यह भून जाए तब इसे आप एक कटोरे मे निकाल ले ।रागी के आटे को भुनने के बाद ,अब तिल को भुने । इसके लिए उसी पैन मे 80 ग्राम तिल डालकर , इसे भी माध्यम आंच पर चलाते हुए भुने ।
इसे तब तक चलाते हुए भूनना है जब तक ये फूल ना जाए । याद रहे रंग बदलने तक इसे ना भुने , अगर इसका रंग आप बदल देंगे तो इसका स्वाद भी बदल जाएगा । इसलिए जब ये चटकने लगे और फूलने लगे तब इसे एक बर्तन मे निकाल ले ।
अब मूंगफली को भुने । इसके लिए 1/2 कप मूंगफली के दानों को ले और इसे छीलकर पैन मे डालकर भुने । इसे मध्यम आंच पर कम से कम 2-3 मिनट के लिए भुने ।
तिल और मूंगफली को भुनने के बाद , थोड़े से ठंडे होने पर इसे मिक्स्चर मे डालकर दरदरा पीस ले । फिर इसे बर्तन मे निकाल ले । याद रहे इसे दरदरा ही पीसना है , इसका पाउडर ना बनाए ।
अब आप गुड़ का सिरप बनाए । इसके लिए आप 300 ग्राम गुड़ को ले , फिर इसे छोटे -छोटे टुकड़ों मे तोड़ ले । इसके बाद इसे पैन मे डालकर गैस पर रखे ,फिर इसमे 2 कप पानी डालकर इसे चलते हुए पकाये । आप देखेंगे की ये पिघलना शुरू हो जाएगा । फिर इसे बीच -बीच मे चलाते हुए तब तक पकाये जब तक सिरप चिपचिपा ना बन जाए ।
गुड का सिरप तैयार होने के बाद इसे रागी के आटे मे छानते हुए डाले । इसे आटे मे एक साथ ना डाले , पहले आधा डाले फिर इसे अच्छे से मिलाए । अगर रागी आटा अच्छे से मिक्स नहीं हुआ तो इसमे फिर सिरप डाले और मिक्स करे । ऐसा करते हुए इसका एक गीला और अच्छा बैटर बना ले ।
सिरप और रागी का गिला बैटर तैयार करने के बाद, इसमे भुना हुआ तिल और मूंगफली आटे को डाले। इसके साथ ही इसमे 1 चम्मच नट्मेग पाउडर, 1 चम्मच इलायची पाउडर ,और 2 चम्मच सौठ पाउडर को डालकर इसे अच्छे से मिक्स करे ।
अब अच्छे से मिक्स करने के बाद , अगर ये सुखा हो जाए तो आप इसमे सिरप और मिला ले । लेकिन अगर ये लड्डू बाधने लायक परफेक्ट है तो रहने दे ।
मिक्स्चर तैयार होने बाद आप इसका लड्डू बाध ले । इसके लिए सबसे पहले हाथ मे थोड़ा तेल लगाए , फिर थोड़ा सा मिक्स्चर लेकर गोल लड्डू बांध ले । सारे मिक्स्चर से इसी तरह से लड्डू बांध ले ।
आप इसमे बादाम , पिस्ते , अखरोट जैसी चीज़े डालकर भी बना सकते , ये आप पर निर्भर करता है ।