Dinner – Hubrecipes https://hubrecipes.com Unlock the Taste of Popular Indian Veg Recipes Tue, 23 Apr 2024 15:03:36 +0000 en-US hourly 1 https://hubrecipes.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-Hubrecipes_favicon-32x32.png Dinner – Hubrecipes https://hubrecipes.com 32 32 224239916 Paneer Butter Masala Recipe in Hindi। ढाबा स्टाइल पनीर बटर मसाला रेसिपी https://hubrecipes.com/paneer-butter-masala-recipe-in-hindi/ https://hubrecipes.com/paneer-butter-masala-recipe-in-hindi/#respond Tue, 23 Apr 2024 14:56:13 +0000 https://hubrecipes.com/?p=1263 Read more]]> हेलो दोस्तों स्वागत है हमारी नई पोस्ट में आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा Paneer Butter Masala Recipe in Hindi। ढाबा स्टाइल पनीर बटर मसाला रेसिपी कैसे बनाते है और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की मार्केट जैसी Paneer Butter Masala Recipe in Hindi और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और Paneer Butter Masala Recipe in Hindiऔर इसके बारें में भी detail से जानेंगे। यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है इसे बारीक कटे प्याज,और टमाटर के साथ बनाया जाता है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो आप Paneer Butter Masala Recipe in Hindi बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं। इस रेसिपी के माध्यम से आप के समय की बचत तो होगी ही साथ ही साथ आपको एक स्वस्थ और पोषक (healthy and nutritious) सब्जी भी खाने को मिलेगी।

Paneer Butter Masala का संक्षिप्त परिचय और खाने के फायदे

पनीर की किसी भी रेसिपी का नाम सुनकर बच्‍चों के ही नहीं, बल्कि बड़ों के मुंह में भी पानी आने लगता है। पनीर बटर मसाला, एक ऐसा भारतीय व्यंजन है जो हर किसी को बहुत ही खुश कर देता है। इस रेसिपी का स्वाद इतना अद्भुत है कि इसे बनाने के बाद आप खुद को एक शेफ की तरह महसूस करेंगे। इसे बनाना इतना मुश्किल नहीं है, और यह एक स्वादिष्ट और सात्विक व्यंजन है जो आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। पनीर बटर मसाला नाम ही काफी है, अगर भूख नहीं भी हुई तो भी आप खाना खाएंगे। बच्चे हो या बड़े पनीर बटर मसाला सबको बहुत स्वादिष्ट लगता है। तो फिर देर किस बात की बना कर सबको खिलाईये। पनीर बटर मसाला खाने में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में बहुत आसान है। आप इसे रोटी, पराठा, पूरी, नान या मटर पुलाओ के साथ परोस सकते है।

पनीर बटर मसाला (Paneer Butter Masala Recipe) पनीर की खास डिश है जिसे आप पार्टी या खास मेहमान के आने पर बना सकते हैं. इसे कई तरह से बना सकते हैं. निम्न आसान तरीके से बना तरीके से बने पनीर बटर मसाला का स्वाद एकदम रेस्टोरेन्ट स्टायल पनीर बटर मसाला (Restaurant Style Paneer Butter Masala) होता है और इसे बनाने में समय भी बहुत कम लगता है.इसे जो भी एक बार पनीर सब्‍जी खा लेता है, वह इसका दिवाना हो जाता है। तो फिर आप क्‍या सोच रहे हैं, फटाफट पनीर बटर मसाला बनाने की विधि नोट करिए और आज ही इसे ट्राई करिए। हमें पूरा यकीन है कि आपको पनीर बटर मसाला रेसिपी इन हिंदी पसंद आएगी।

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
URBAN CHEF Microwave safe Bowl4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
Paneer-Butter-Masala-Recipe
Print

पनीर बटर मसाला रेसिपी। Paneer Butter Masala Recipe in Hindi

पनीर बटर मसाला रेसिपी (Paneer Butter Masala Recipe In Hindi) भारत की बहुत ही लोकप्रिय पंजाबी डिश है. इस सब्जी बहुत ही टेस्टी और मसालेदार बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी हमने आपको बताई है. इस रेसिपी को आप कभी भी बनाकर इसका आनंद ले सकते है.पनीर बटर मसाला बनाना बहुत ही आसान है और यह खाने में बहुत टेस्टी होता है. हमारे द्वारा बताई गयी रेसिपी आप कम समय झटपट बनकर तैयार कर सकते है.
Course Dinner, Main Course, sabji
Cuisine Indian
Keyword butter paneer masala in hindi, paneer butter masala, paneer butter masala hindi recipe, paneer butter masala in tamil, paneer butter masala ingredients, paneer butter masala recipe, recipe for paneer butter masala in hindi, recipe of paneer butter masala in hindi
Prep Time 10 minutes
Cook Time 25 minutes
Total Time 35 minutes
Servings 4
Calories 340kcal
Author Dhruti Lunagariya

Ingredients

पनीर बटर मसाला रेसिपी की आवश्यक सामग्री

  • 250- ग्राम पनीर
  • 3- टमाटर बारीक कटे हुए
  • 2- प्याज लंबे कटे हुए
  • 2- हरी मिर्च
  • 1/2- टीस्पून अदरक बारीक कटे हुए
  • 2- हरी इलायची
  • 1/2- तेज पत्ता
  • 1/4- टीस्पून जीरा पाउडर
  • 1- टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4- टी स्पून जीरा पाउडर
  • 1/4- टीस्पून हल्दी
  • 1/2- टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • 2- टेबलस्पून मक्खन
  • 2- टेबलस्पून क्रीम
  • 2- टेबल स्पून धनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  • 8/10- काजू
  • 1- टीस्पून कसूरी मेथी
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • नमक स्वाद अनुसार

Instructions

पनीर बटर मसाला रेसिपी बनाने की विधि

  • पनीर बटर मसाला रेसिपी (Paneer Butter Masala Recipe in Hindi) बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक नॉन स्टिक कढ़ाई लेनी है|
  • फिर गरम कढ़ाई में 1 टीस्पून मक्खन और 1 ही टीस्पून तेल डालें और उन्हें गर्म करें।
  • इसके बाद गर्म तेल में लहसुन, हरी मिर्च और अदरक डालकर उन्हें 30 सेकंड से 1 मिनट तक भूनें। फिर उसमें प्याज डालकर प्याज के सिकुड़ने तक लगभग 2 मिनट तक उसे भून ले। इसके अलावा उसमें काजू और टमाटर डालकर कढ़ाई का ढक्कन लगाकर 10 मिनट तक पका लें। या फिर टमाटर के नरम हो जाने तक पका लें।
  • आप गैस ऑफ कर के मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा करके मिक्सर ग्राइंडर के जार में डालकर उसका बारीक पेस्ट बना लें। आप फिर कढ़ाई को बेस पर रखकर गर्म करें। तथा कर्म कढ़ाई में 2 टेबलस्पून मक्खन को डालें और मक्खन को गर्म कर लें।
  • अब गरम मक्खन में इलायची और तेज पत्ते को डालें, तेज पत्ते के रेट होने पर गैस कि आंच को लो करके उसमें हेल्दी, लाल मिर्च, जीरा पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालें। तथा मसालों की एक अच्छी सी खुशबू आने तक भूनें।
  • इसके बाद हमने जो प्याज, टमाटर का पेस्ट तैयार किया है उसे भी डालें और अच्छे से मिलाकर भुने।
  • जब आपके मसाले भूनकर किनारे से तेल छोड़ने लगे हैं तो 1 कप पानी, 1 टीस्पून नमक और 1/2 चीनी डालकर उसे अच्छे से मिला लेंगे और इसके अलावा 2 टेबल स्पून क्रीम डालें और अच्छे से मिला ले। फिर उसमें पनीर के कटे हुए टुकड़े को डालें।
  • और इसे ढक्कर 10 से 15 मिनट के लिए उबालें ताकि पनीर अच्छे से मसाले और नमक को ऑब्जर्व कर ले।
  • इसके बाद एक टीस्पून गरम मसाला 2 टेबल स्पून बारीक कटी हुई धनिया पत्ता, 1 टीस्पून कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिला लेंगे और गैस को ऑफ कर दें।
  • आप हमारा पनीर बटर मसाला रेसिपी(Paneer Butter Masala Recipe in Hindi) बनाकर तैयार है। पनीर बटर मसाला को रोटी ना चपाती परांठे चावल प्राइस के साथ लंच में सर्व करें।

Video

Notes

  • यदि बैटर बहुत गाढ़ा है, तो कोटिंग की स्थिरता प्राप्त करने के लिए थोड़ा और पानी मिलाएं।
  • पनीर बटर मसाला की ग्रेवी मक्खन में ही बनाएं इससे पनीर बटर मसाला सब्जी का टेस्ट बहुत अच्छा हो जाता है।
  • पनीर बटर मसाला में चीनी ऑप्शनल है। पर चीनी के डालने से सब्जी की खटास बैलेंस हो जाती है।
  • पनीर बटर मसाला का टेस्ट मलाईदार, क्रीमी ग्रेवी हो तो वह ज्यादा अच्छा लगता है

FAQ

Paneer Butter Masala के लिए मुख्य सामग्री क्या हैं?

मुख्य सामग्री में पनीर, टमाटर, प्याज, मक्खन, क्रीम, अदरक, लहसुन और गरम मसाला, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर जैसे भारतीय मसालों का मिश्रण शामिल है।

क्या मैं Paneer Butter Masala  के लिए स्टोर से खरीदा हुआ पनीर उपयोग कर सकता हूँ?

हाँ, आप स्टोर से खरीदा हुआ पनीर उपयोग कर सकते हैं। हालाँकि, यदि आपके पास समय है, तो घर का बना पनीर पकवान में एक ताज़ा स्वाद जोड़ सकता है।

मैं Paneer Butter Masala को कम मसालेदार कैसे बनाऊं?

इसे कम तीखा बनाने के लिए, आप लाल मिर्च पाउडर की मात्रा कम कर सकते हैं या हल्की किस्म का उपयोग कर सकते हैं। अपने स्वाद के अनुसार मसालों की मात्रा को समायोजित करने से तीखापन नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।

क्या मैं समय से पहले Paneer Butter Masala  बना सकता हूँ?

हां, आप समय से पहले ग्रेवी बनाकर फ्रिज में रख सकते हैं. इसकी बनावट बनाए रखने के लिए परोसने से ठीक पहले पनीर डालें। स्टोव पर धीरे से गरम करें, यदि आवश्यक हो तो थोड़ा पानी या क्रीम मिलाएं।

Paneer Butter Masala  रेफ्रिजरेटर में कितने समय तक रहता है?

इसे 2-3 दिनों तक रेफ्रिजरेटर में एक एयरटाइट कंटेनर में संग्रहीत किया जा सकता है। परोसने से पहले इसे अच्छी तरह से दोबारा गर्म कर लें।

Explain Paneer Butter Masala Recipe in Hindi ?

पनीर बटर मसाला बनाने के लिए, पहले पनीर को टुकड़ों में काटें। फिर टमाटर प्यूरी, प्याज़, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला और बटर को मिक्स करें। अब पनीर को इस मिश्रण में मिलाकर पकाएं। साथ में क्रीम डालें। अखरोट और हरा धनिया से सजाकर परोसें।

]]>
https://hubrecipes.com/paneer-butter-masala-recipe-in-hindi/feed/ 0 1263
Bhindi ki Sabji Recipe in Hindi| भिंडी की सब्जी रेसिपी https://hubrecipes.com/bhindi-ki-sabji-recipe-in-hindi/ https://hubrecipes.com/bhindi-ki-sabji-recipe-in-hindi/#respond Sat, 20 Apr 2024 15:23:00 +0000 https://hubrecipes.com/?p=1156 Read more]]> हेलो दोस्तों स्वागत है हमारी नई पोस्ट में आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा भिंडी की सब्जी कैसे बनाते है (Bhindi ki Sabji Recipe in Hindi )और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की मार्केट जैसी Bhindi ki Sabji banane ki vidhi और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और Bhindi ki sabji ke fayde और इसके बारें में भी detail से जानेंगे। यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है इसे बारीक कटे प्याज,और टमाटर के साथ बनाया जाता है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो आप Bhindi ki Sabji Recipe in Hindi बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं। इस रेसिपी के माध्यम से आप के समय की बचत तो होगी ही साथ ही साथ आपको एक स्वस्थ और पोषक (healthy and nutritious) सब्जी भी खाने को मिलेगी।

Bhindi ki Sabji का संक्षिप्त परिचय और खाने के फायदे

आज मैं आपके लिए Bhindi ki Sabji की रेसिपी लेकर आया हूँ | भिंडी की सब्जी को बनाना बहुत ही आसान है | भिंडी की सब्जी आप दोपहर में और रात के खाने में दाल, रोटी और पराठे के साथ सेवन कर सकते हैं। स्वाद से भरपूर और बनाने में बहुत आसान है। भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसे सभी भारतीय लोग बहुत पसंद करते है और इस सब्जी को बड़े शौक से खाते है | भिंडी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। इसमें कई सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। जो हमें बीमारी से लड़ने में मदद करते हैं। और साथी हमारे पाचन तंत्र को भी मजबूत करते हैं। इसे बनाना काफी आसान है। तो चलिए बिना देर करें शुरू करते हैं कि स्वाद से भरपूर मसालेदार भिंडी की सब्जी घर पर कैसे बनाते हैं।

भिंडी की सब्जी भारत की एक लोकप्रिय सब्जी है और साथ ही एक लाजवाब साइड डिश भी है। आप इसे घर में आसानी से त्यार कर सकते हो। भिंडी के छोटे -छोटे टुकड़े कर के इसे मसालों के साथ तली जाती है । यह सब्जी बहुत ही सरल और जल्दी बन जाती है। इस रेसिपी में  प्याज या लहसुन आप अपनी मर्जी के अनुसार डाल भी सकते हो और  नहीं भी।

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
URBAN CHEF Microwave safe Bowl4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
Bhindi-ki-Sabji-Recipe
Print

Bhindi ki Sabji Recipe in Hindi| भिंडी की सब्जी रेसिपी|

भिंडी की सब्जी बहुत स्वादिष्ट और हल्की होती है और यह बड़ों के साथ साथ बच्चों को भी बहुत पसंद होती है और यह आसानी से सभी जगह मिल भी जाती है|  यह भिंडी की सब्जी ज्यादातर सभी लोगों को पसंद होती है। जो लोग चटपटा और मसालेदार खाना पसंद करते हैं, उनके लिए तो भिंडी मसाला की सब्जी काफी फेवरेट होती है। भिंडी विटामिन A और कैल्शियम मैग्नेसियम से भरपूर होती है। भिंडी को हम कई प्रकार से बना सकते है जैसे की कुरकरी भिंडी ,भिंडी दो पयजा ,भरवी भिंडी और मसाला भिंडी। बड़ो और  बच्चो की यह मनपसंद डिश है यह हर जगह आसानी से मिल जाती है। 
Course Dinner
Cuisine Indian
Keyword bhindi banane ka tarika, bhindi ki recipe, bhindi ki sabji kaise banate hain, bhindi ki sabji kaise banti hai, masala bhindi recipe, masala bhindi recipe in hindi, recipe of bhindi masala, recipe of masala bhindi in hindi
Prep Time 10 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 25 minutes
Servings 4
Calories 95kcal

Ingredients

भिंडी की सब्जी बनाने की सामग्री

  • 500- ग्राम भिंडी
  • 1/2- प्याज बारीक कटी हुई
  • 1/2- टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 1/2- टी स्पून अदरक- लहसुन का पेस्ट
  • 1- टी स्पून जीरा
  • 1/2- टीस्पून धनिया पाउडर
  • 1/2- टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4- टी स्पून गरम मसाला पाउडर
  • 1/4- टी स्पून चाट मसाला पाउडर
  • 1/4- टीस्पून अमचूर
  • 1/2- टीस्पून कसूरी मेथी
  • 1- कप तेल
  • नमक स्वाद अनुसार

Instructions

भिंडी की सब्जी बनाने की विधि

  • भिंडी की सूखी सब्जी बनाने के लिये पहले आप भिंडियों को अच्छी तरह से धो कर उनका पानी सूखा लीजिये। फिर भिंडी के ऊपर का डंठल काट कर सभी भिंडियों के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिये।
  • उसके बाद हमें प्याज और टमाटर को भी बारीक-बारीक काट लेना है।
  • अब एक कड़ाही में 4 बड़े चम्मच सरसों का तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दीजिये |
  • जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें हम कटी भिंडी को डालकर भिंडी को हल्का सा भून लेना है। इस भुनी हुई भिंडी को अब एक प्लेट में निकाल कर अलग रख देना है।
  • फिर इसी कढ़ाई में थोड़ा सा तेल और डाल दें और इसमें जीरो डालकर उसे हल्का सा भूनं ले। इसके बाद तेल में हम बारीक कटी हुई प्याज और अदरक- लहसुन का पेस्ट डालकर चम्मच से चलाते हुए उसे कुछ मिनट तक भूनं लेंगे।
  • जब हमारी प्याज का रंग हल्का सुनहरा होने लग जाए तो उसमें बारीक कटे टमाटर डालकर 1 मिनट तक और भुने। फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और कुछ देर तक पकने देंगे।
  • और गैस की आंच को हमें लों ही रखना है।
  • ऊपर से अपने अनुसार नमक डालकर चम्मच से चलते हुए इसे भूनं ले। जब हमारा मसाला अच्छी तरह से पक जाए तो इसमें हम भिंडी को डालेंगे और कढ़ाई को ढककर लगभग 10 से 15 मिनट तक पकने के लिए रख देंगे।
  • ध्यान रहे हमें बीच-बीच में भिंडी को चम्मच से चलते रहना है, ताकि वह जले नहीं।
  • पकने के बाद गैस को बंद कर दे। इसके ऊपर आधा चमच आमचूर पाउडर डालिये और धनिया की हरी पती इसके ऊपर डालिये इससे भिंडी की सब्जी में खुशबु अच्छी आएगी।
  • इसके बाद भिंडी की सब्जी को एक बरतन में निकाले। इसको आप रोटी और परांठो के साथ दोपहर और रात के खाने में परोसिये। इसका स्वाद आपको बहुत चटपटा और स्वादिष्ठ लगेगा। इस सब्जी को आप किसी भी अवसर पर आसानी से बना सकते हो

Video

Notes

  1. अगर आप बाजार में भिंडी ख़रीदे तोह पतली ख़रीदे यह जल्दी से गल जाती है  इसका साबाद बी अच्छा आएगा। 
  2. भिंडी की  सब्जी बनाने के इक घंटा पहले इसे धो कर रखे। ऐसे करने से भिंडी चिपकती नहीं है।
  3. अगर आपकी भिंडी की सब्जी चिकनी बन जाती है तो आप उसमे निम्बू का रस मिला सकते है। इससे आपकी सब्ज़ी चिपकेंगी नहीं।
  4. तीखे स्वाद के लिए आप इसमें अमचूर (सूखा आम पाउडर) भी मिला सकते हैं।

FAQ

क्या मैं Bhindi ki Sabji के लिए जमी हुई भिन्डी का उपयोग कर सकता हूँ?

जबकि ताज़ी भिन्डी को प्राथमिकता दी जाती है, आप जमी हुई भिन्डी का उपयोग कर सकते हैं। अतिरिक्त नमी को रोकने के लिए उपयोग करने से पहले सुनिश्चित करें कि वे पिघले हुए हैं और उन्हें थपथपाकर सुखा लें।

Bhindi ki Sabji के कुछ रूप क्या हैं?

भिंडी को विभिन्न सामग्रियों जैसे प्याज, टमाटर, मसालों और कभी-कभी अतिरिक्त स्वाद और बनावट के लिए आलू या पनीर के साथ तैयार किया जा सकता है।

क्या मैं भिन्डी की सब्जी पहले से बना सकता हूँ?

हां, आप सब्जी को पहले से तैयार करके फ्रिज में रख सकते हैं. परोसने से पहले स्टोवटॉप पर या माइक्रोवेव में दोबारा गरम करें।

बची हुई भिंडी की सब्जी को कैसे स्टोर करें?

इसे रेफ्रिजरेटर में एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। सर्वोत्तम स्वाद और ताज़गी के लिए 2-3 दिनों के भीतर सेवन करें।

भिन्डी की सब्जी के लिए सबसे अच्छी सामग्री क्या है?

यह रोटी, पराठा, नान या चावल के साथ अच्छा लगता है. साइड में रायता या दही पकवान को अच्छी तरह से पूरक करता है।

भिंडी खाने से क्या लाभ होता है?

भिंडी खाने से शरीर को विटामिन सी, कैरोटीन, और फाइबर मिलती है, जो आंतों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं और नेत्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।

Explain Bhindi ki Sabji Recipe in Hindi?

भिंडी की सब्जी बनाने के लिए, सबसे पहले भिंडी को काटकर धोएं। फिर तेल में जीरा, हींग, प्याज़ और टमाटर डालकर भूनें। फिर भिंडी डालकर मसाले डालें और पकाएं। सब्जी तैयार है।

भिंडी शरीर में क्या मदद करती है?

भिंडी में विटामिन सी, फोलेट, और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और रक्तचाप को नियंत्रित करते हैं। यह आंतों को स्वस्थ रखने में भी मदद करती है।

]]>
https://hubrecipes.com/bhindi-ki-sabji-recipe-in-hindi/feed/ 0 1156
आलू पराठा रेसिपी। Aloo Paratha Recipe in Hindi https://hubrecipes.com/aloo-paratha-recipe-in-hindi/ https://hubrecipes.com/aloo-paratha-recipe-in-hindi/#respond Fri, 19 Apr 2024 10:09:47 +0000 https://hubrecipes.com/?p=1073 Read more]]> हेलो दोस्तों स्वागत है हमारी नई पोस्ट में आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा आलू पराठा रेसिपी | Aloo Paratha Recipe in Hindi और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की Aloo Paratha recipe कैसे बनाई जाते है और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और कोनसी विधि का इस्तेमाल करेंगे और इसके बारें में भी detail से जानेंगे। यह एक नमकीन नाश्ता है जो की झटपट बनकर तैयार हो जाता है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो आप इसे बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं।

Aalu ka Paratha का संक्षिप्त परिचय और खाने के फायदे

Aalu ka Paratha भारत में बहुत ही लोकप्रिय है जिसे ब्रेकफास्ट, लंच या ब्रंच टाइम में बनाकर खाया जाता है। यह गेहूं के आटे से बनी एक क्लासिक उत्तर भारतीय भरवां ब्रेड रेसिपी और स्टफिंग के लिए आलू मैश किया है। यह लोकप्रिय पराठा व्यंजनों में से एक है, जो न केवल बनाने में आसान है, बल्कि भारतीय व्यंजनों से स्वादिष्ट भरवां रोटी में से एक है। यह आमतौर पर दोपहर के भोजन और रात के खाने के लिए रायता और अचार के साथ परोसा जाता है, लेकिन सुबह के नाश्ते और ब्रंच के लिए भी परोसा जा सकता है। आलू के पराठे सभी उम्र के लोगों को पसंद आते हैं, और स्वादिष्ट भी बहुत होते हैं. बच्चों के लंच बॉक्स और पिकनिक के लिए भी आलू के पराठे अति उत्तम रहते हैं| आलू का परांठा बनाना इसलिए भी आसान है कि इसमें डाले जाने वाली सामग्री आसानी से घर पर ही मिल जाती है। आलू का परांठा बनाना इसलिए भी आसान है कि इसमें डाले जाने वाली सामग्री आसानी से घर पर ही मिल जाती है। आइये आलू के परांठे बनाना शुरू करते है|

हम भारतीय बहुत से पराठे बनाते रहते हैं, जैसे गोभी का पराठा, मूली का पराठा, मेथी का पराठा है। ऐसा ही एक आलू का पराठा है। तो आइए सीखते हैं घर मे कैसे आसानी से होटल जैसे Aalu ka Paratha बनाये जाते है। (Aloo Paratha Recipe in Hindi) इसे बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है और आसान रेसिपी बताने जा रही हूँ जिसकी मदद से आप भी बहुत टेस्टी Aalu ka Paratha बना पायेगे। इसे तैयार करने में 30 मिनट से भी कम समय लगता है।  Aalu ke Parathe banane ki vidhi जैसे कि इडली,सांभरपोहाDhokla और उपमा जो उत्तर भारत में सबसे प्रसिद्ध हैं, हमारे पास नाश्ता की Healthy Aalu ka Paratha एक और डिश है।

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
URBAN CHEF Microwave safe Bowl4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
Aloo-Paratha-Recipe-in-Hindi
Print

आलू पराठा रेसिपी। Aloo Paratha Recipe in Hindi

आलू का परांठे (Aloo paratha) पंजाब और उत्तर भारत का खाना है . ठंड के दिनों में आलू के पराँठे का नाश्ता चटनी और मक्खन के साथ सबसे अच्छा माना जाता है. शाम के खाने में आलू के परांठे हरे धनिये की चटनी और रायते के साथ बहुत अच्छे लगते हैं| आलू के पराठे सभी उम्र के लोगों को पसंद आते हैं, और स्वादिष्ट भी बहुत होते हैं. बच्चों के लंच बॉक्स और पिकनिक के लिए भी आलू के पराठे अति उत्तम रहते हैं| आइये आलू के परांठे बनाना शुरू करते है|
Course Breakfast, Main Course
Cuisine Indian
Prep Time 20 minutes
Cook Time 20 minutes
rest time 5 minutes
Total Time 45 minutes
Servings 6 people
Calories 190kcal

Ingredients

आलू पराठा बनाने में लगने वाले सामग्री

  • गेहूं का आटा
  • आलू उबले हुए
  • हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  • लाल मिर्च पाउडर
  • चाट मसाला
  • गरम मसाला
  • सूखा धनिया पाउडर
  • नमक
  • तेल

Instructions

आलू पराठा बनाने की विधि

  • सबसे पहले हमें एक बड़ी बाउल लेनी है। और उसमें 2 कप गेहूं के आटे को डाल देना है। अब इसमें स्वाद अनुसार नमक मिला देनी है।
  • और पानी की सहायता से हम आटे को नरम गूंथ कर तैयार कर लेंगे। जब हमारा आटा गूंथ कर तैयार हो जाएगा। तो हम उसे पर थोड़ा सा तेल लगाकर उसे ढककर 20 मिनट के लिए रख देंगे।
  • आलू पराठा के लिए स्टफिंग, इसके लिए हमें उबले हुए आलू लेने हैं और उन्हें मैश कर लेना है
  • अब इसमें मसाले डालेंगे जैसे कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, सूखा धनिया पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, कटा हुआ हरा धनिया और नमक स्वाद अनुसार।
  • इन सभी मसाले को अच्छी तरह से मिला लें अब हमारी फीलिंग बनकर तैयार है। इसके बाद हमें आटे की छोटी-छोटी लोईयां बना लेनी है और आटे को बेलन की सहायता से थोड़ा सा बेल लें।
  • अब हमें इसमें स्टफिंग भरनी है, स्टफिंग भरकर फिर से पराठे की तरह बेल लें। इतना काम करने के बाद एक तवे को लेना है।
  • और तवे को गैस की मीडियम आंच पर रख देना है। और जब तवा गर्म हो जाए तो उसे तेल से चिकना कर लेना है।
  • फिर हमें तवे पर पराठा डालकर उसे दोनों तरफ से तेल की सहायता से उलट पलट कर सेक लेना है। अब हमारी आलू पराठा रेसिपी (Aloo Paratha Recipe in Hindi) बनाकर तैयार हो चुकी है।
  • इसे आप चटनी, बटर या चाय के साथ अपनी फैमिली या दोस्तों को खिला सकते हैं।

Video

Notes

  • आलू के पराठे को हल्के हाथ से बेले नहीं तो पराठा बेलने का फट जाता है।
  • आलू उबलते समय उसमें थोड़ा सा नमक जरूर डालें इससे आलू उबलते समय फटेगा नहीं।
  • आलू के पराठे को आप अपने पसंद के अनुसार मोटा और पतला बना सकते हैं। 
  • आलू के पराठे को दही, मक्खन, या अपने पसंदीदा अचार के साथ पूरे भोजन के लिए परोसें।
  • यदि आप लोगों को कसूरी मेथी का फ्लेवर पसंद है तो आलू के मसले में थोड़ी सी कसूरी में थी हाथ से मसल कर डालें तो पराठे में इसका टेस्ट अधिक बढ़ जाता है।

FAQ

आलू के परांठे क्या हैं?

आलू के पराठे भारतीय फ्लैटब्रेड हैं जो मसालेदार मसले हुए आलू से भरे होते हैं। आटा आमतौर पर पूरे गेहूं के आटे और पानी से बनाया जाता है।

परांठे का आटा कैसे बेलें?

आटे का एक छोटा सा हिस्सा लें और इसे एक गेंद के आकार में बेल लें।
गेंद को चपटा करें और बेलन की सहायता से इसे गोल आकार में बेल लें, बीच में इसे मोटा रखें।

क्या मैं स्टफिंग में अन्य सामग्री मिला सकता हूँ?

हां, आप अतिरिक्त स्वाद के लिए बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, कसा हुआ अदरक, या मटर जैसी सामग्री जोड़कर स्टफिंग को अनुकूलित कर सकते हैं।

परांठे को कैसे भरें और मोड़ें?

बेले हुए आटे के बीच में आलू की स्टफिंग का एक हिस्सा रखें.
स्टफिंग को ढकने और सील करने के लिए आटे के किनारों को एक साथ लाएँ।
-भरी हुई लोई को फिर से गोल आकार में बेल लीजिए.

क्या हम चाय के साथ आलू का पराठा खा सकते हैं?

ज्यादातर लोग दूध से बनी चाय के साथ पराठे को कहते हैं, जो सेहत के लिए काफी हानिकारक माना जाता है। क्योंकि पराठा बहुत ऑयली होता है और इसमें सैचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक होती है। जिससे रोजाना चाय और पराठे का एक साथ सेवन करने से आपके लिवर, पाचन तंत्र और पेट को गंभीर नुकसान हो सकता है।

Explain Aloo Paratha Recipe in Hindi?

आलू पराठा बनाने के लिए, पहले आलू उबालें और मसला बनाएं। फिर आटे में अलग करके आलू भरें, फिर पराठे बेलें और तवे पर सेकें। सेवन के साथ दही या अचार का साथ करें।

How to make easy aloo paratha recipe?

आसान आलू पराठा रेसिपी: आलू को उबालें और मसाला बनाएं। आटे में आलू भरकर पराठा बेलें, फिर तवे पर सेकें। गरमा-गरम सेव करें, उपयुक्त चटनी या दही के साथ।

]]>
https://hubrecipes.com/aloo-paratha-recipe-in-hindi/feed/ 0 1073
Methi Ka Paratha Recipe in Hindi। मेथी पराठा रेसिपी | मेथी के पराठे https://hubrecipes.com/methi-ka-paratha-recipe-in-hindi/ https://hubrecipes.com/methi-ka-paratha-recipe-in-hindi/#respond Wed, 03 Apr 2024 14:54:14 +0000 https://hubrecipes.com/?p=1026 Read more]]> हेलो दोस्तों स्वागत है हमारी नई पोस्ट में आज की पोस्ट में, आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा स्वादिष्ट मेथी के पराठे कैसे बनाते है ( Methi Ka Paratha Recipe in Hindi ) और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की मार्केट जैसा Methi Paratha Recipe banane ki vidhi और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और मेथी के पराठे खाने के फायदे और इसके बारें में भी detail से जानेंगे। Homemade Methi Paratha झटपट बनकर तैयार हो जाता है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो आप Methi Paratha Recipe बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं।

Methi Paratha Recipe का परिचय और खाने के फायदे

सर्दियों के मौसम में मेथी खाना बहुत फायदेमंद है। मेथी प्राकृतिक रूप से सर्दियों के मौसम ही चलती है। मेथी के पत्ते हमारी सेहत के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं। मेथी को हमें अपनी डाइट में किसी न किसी रूप में जरूर शामिल करना चाहिए। मेथी के पराठे बनाए जा सकते हैं | हरी सब्जियां स्वास्थ्य के लिये बहुत ही लाभदायक होती हैं, चाहे उनका किसी भी तरीके से अपने खाने में प्रयोग करें. सर्दी का मौसम आ गया है, इस मौसम में अलग अलग तरह के पराठे खाने का मजा ही अलग है, बाजार में मैथी भी आ गई है, क्यों न आज हम मैथी के परांठे बनायें.मेथी के पत्तों के विभिन्न स्वास्थ्य लाभ होते हैं, इसलिए मेथी पराठा बहुत स्वस्थ होता है। आप इसे नाश्ते के व्यंजन के रूप में खा सकते हैं और इसे दही या अचार के साथ भी खा सकते हैं। तो, इस रेसिपी को घर पर बनाने की कोशिश जरूर करें।

हम भारतीय बहुत से पराठे बनाते रहते हैं, जैसे गोभी का पराठा, मूली का पराठा, आलू का पराठा है। ऐसा ही एक पराठा मेथी का पराठा है। तो आइए सीखते हैं घर मे कैसे आसानी से होटल जैसे मेथी के पराठे बनाये जाते है। (Methi Paratha Recipe in Hindi) इसे बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है और आसान रेसिपी बताने जा रही हूँ जिसकी मदद से आप भी बहुत टेस्टी मेथी के पराठे बना पायेगे। आप इसे अपने बच्चों को और परिवार के सदस्यों को लंच में बनाकर दे सकते हैं। एक बार आप इसे लंच में अपने बच्चों को और परिवार के सदस्यों को बनाकार देंगे, तो वो रोज आपसे मेथी का पराठा ही मांगेंगे। इसे तैयार करने में 20 मिनट से भी कम समय लगता है।  Methi Paratha Recipe जैसे कि इडली,सांभरपोहाDhokla और उपमा जो उत्तर भारत में सबसे प्रसिद्ध हैं, हमारे पास नाश्ता की Healthy Methi Paratha Recipe एक और डिश है।

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
URBAN CHEF Microwave safe Bowl4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
Methi-Paratha- Recipe
Print

Methi Paratha Recipe in Hindi। मेथी पराठा बनाने की विधि

हर पराठे का स्वाद अलग अलग होता है। मेथी पराठा स्वाद और सेहत के लिए बहुत ही फायदे दायक है। मेथी पराठा पोस्टिक पराठा माना जाता है। जिसे हम ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर किसी भी समय बनाकर हम सर्व कर सकते हैं। मेथी हमारे डाइजेशन को कंट्रोल रखने के अलावा शुगर को भी कंट्रोल करने में मदद करती है| आइए जानें कि इस स्वादिष्ट नाश्ते को शुरू से अंत तक कैसे बनाया जाता है और साथ ही इससे जुड़ी आवश्यक जानकारी के बारे में भी जानते हैं।
Course Breakfast, Main Course
Cuisine Indian
Keyword aloo methi paratha recipe, how to make methi paratha, how to make methi paratha in hindi, how to make methi paratha in marathi, methi ka paratha recipe, methi ka paratha recipe in hindi, Methi Paratha Recipe, methi paratha recipe hindi, Methi Paratha Recipe In Hindi, methi paratha recipe in marathi, punjabi methi paratha recipe, recipe of aloo methi paratha
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Rest time 5 minutes
Total Time 25 minutes
Servings 6 People
Calories 103kcal
Author Dhruti Lunagariya

Ingredients

मेथी पराठा की सामग्री

  • 1 कप गेहूँ का आटा
  • 1 कप मेथी के पत्ते बारीक कटे हुए
  • 1 से 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 टेबल स्पून दही
  • लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 से 3 चुटकी हींग
  • घी या तेल पराठे के लिए

Instructions

मेथी पराठा बनाने की विधि

  • सबसे पहले मेथी के पत्ते तोड़कर साफ़ कर लेंगे।
  • अब मेथी को बारीक काट लें।
  • एक बर्तन में गेहूँ का आटा डालें और उसमें कटी हुई मेथी के पत्ते , बारीक कटी हरी मिर्च , एक चम्मच अदरक का पेस्ट , एक टेबल स्पून दही , लाल मिर्च पाउडर , नमक , हींग ये सभी सामग्री आटे में मिला कर नरम आटा गूंथ लें।
  • अब गैस पर मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखिए.
  • आटे में से लोई तोड़ कर एक रोटी के आकार का पराठा बेलें और तवे पर मीडियम गैस पर सेक लें। एक तरफ से सिकने पर पराठे पर घी लगाएं। फिर दूसरी तरफ से भी घी लगाकर सेकें।
  • इसी प्रकार अपने सारे पराठे सेके|
  • अब हमारे गरम-गरम मेथी के पराठे बनकर तैयार हैं. इस पराठा को हम दही चटनी, सालन, सब्जियां के साथ सर्व कर सकते हैं|

Video

Notes

  • आटा गूंथते समय पर्याप्त मात्रा में पानी डालें।
  • ज्‍यादा पानी आपके पराठों की तैयारी को बर्बाद कर सकता है।
  • पराठे को ज्यादा देर तक स्टोर न करें, इससे उनका स्वाद खत्म हो जाएगा।
  • अपनी पसंद के अनुसार मसाले का स्तर समायोजित करें।
  • मेथी को ज्यादा उबाले नहीं, इससे इसके पोषक तत्व खत्म हो सकते हैं।

FAQ

क्या मैं ताज़ी मेथी की पत्तियों के स्थान पर सूखी मेथी की पत्तियों (कसूरी मेथी) का उपयोग कर सकता हूँ?

हाँ, आप सूखे मेथी के पत्तों की जगह ताजी मेथी ले सकते हैं। हालाँकि, मात्रा कम करें क्योंकि सूखी मेथी की पत्तियों का स्वाद अधिक गाढ़ा होता है। सूखे पत्तों को कुचलकर आटे में मिला दीजिये.

मैं मेथी परांठे के लिए आटा कैसे बनाऊं?

एक कटोरे में साबुत गेहूं का आटा, कटी हुई मेथी की पत्तियां, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और एक चुटकी हींग मिलाएं। धीरे-धीरे पानी डालें और मिश्रण को चिकना, नरम आटा गूंथ लें।

क्या मैं पहले से आटा बनाकर रख सकता हूँ?

हां, आप पहले से आटा तैयार कर सकते हैं और इसे एक या दो दिन के लिए रेफ्रिजरेटर में रख सकते हैं। इससे स्वाद बढ़ जाता है। परांठे बेलने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इसे कमरे के तापमान पर लाया जाए।

क्या मैं मेथी परांठे जमा कर सकता हूँ?

हां, आप मेथी परांठे को फ्रीज कर सकते हैं। पकाने के बाद, उन्हें पूरी तरह से ठंडा होने दें, फिर उन्हें प्रत्येक पराठे के बीच में चर्मपत्र कागज के साथ रख दें। स्टैक को ज़िप-टॉप बैग में रखें और फ़्रीज़र में रखें। आवश्यकता पड़ने पर तवे या माइक्रोवेव पर दोबारा गरम करें।

मैं मेथी पराठे के साथ क्या परोस सकता हूँ?

मेथी पराठा दही, अचार, या रायता (मसालों और सब्जियों के साथ दही) के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है। आप इसे दाल या अपनी पसंद की किसी भी सब्जी के साथ भी परोस सकते हैं।

मैं परांठे के लिए ताजी मेथी की पत्तियों को कैसे साफ और तैयार करूं?

मेथी की पत्तियों को साफ करने के लिए, उन्हें डंठल से अलग करें, बहते पानी के नीचे अच्छी तरह से धो लें, और उन्हें एक कटोरी पानी में कुछ मिनट के लिए भिगो दें। पानी निथार लें और परांठे में इस्तेमाल के लिए पत्तियों को बारीक काट लें.

How to make methi ka paratha recipe in hindi?

Methi paratha recipe बनाने के लिए, १ कप गेहूं के आटे में १/२ कप कद्दूकस की हुई मेथी, नमक, लाल मिर्च, हींग, और पानी के साथ आटा गूंथें। छोटे पैसे बना कर परांठा बेलें और तवे पर पकाएं। घी या दही के साथ सर्व करें।

How to make methi paratha in marathi ?

Methi paratha recipe in marathi में मेथी पराठा तैयार करने के लिए, 1 कप गेहूं के आटे में कटी हुई मेथी की पत्तियां, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हींग और पानी मिलाएं। आटा गूंथ लें, छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और चपटा करके चकले बना लें। – तवे पर घी या तेल डालकर सुनहरा होने तक पकाएं. प्रामाणिक स्वाद के लिए दही, अचार या मक्खन के साथ गरमागरम परोसें।

How to make punjabi methi paratha recipe ?

पंजाबी मेथी पराठा बनाने के लिए 1 कप साबुत गेहूं के आटे में कटी हुई मेथी की पत्तियां, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हींग और पानी मिलाएं. आटा गूंथ लें, छोटी-छोटी लोइयां बेल लें और चपटा करके डिस्क बना लें। – तवे पर घी या तेल डालकर सुनहरा होने तक पकाएं. प्रामाणिक पंजाबी अनुभव के लिए दही, अचार या मक्खन के साथ गरमागरम परोसें।

]]>
https://hubrecipes.com/methi-ka-paratha-recipe-in-hindi/feed/ 0 1026
Baingan ki Sabji recipe in hindi | बैंगन की सब्जी की रेसिपी https://hubrecipes.com/baingan-ki-sabji-recipe-in-hindi/ https://hubrecipes.com/baingan-ki-sabji-recipe-in-hindi/#respond Tue, 05 Mar 2024 16:22:34 +0000 https://hubrecipes.com/?p=513 Read more]]> हेलो दोस्तों स्वागत है हमारी नई पोस्ट में आज की पोस्ट में, आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा बैंगन की सब्जी कैसे बनाते है (Baingan ki sabji recipe in hindi )और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की Baingan ki sabji recipe in hindi और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और कोनसी विधि का इस्तेमाल करेंगे और इसके बारें में भी detail से जानेंगे। यह बैंगन की सब्जी जो की झटपट बनकर तैयार हो जाता है इसे बारीक कटे प्याज और टमाटर के साथ बनाया जाता है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो आप इसे बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं।

Baingan ki Sabji का संक्षिप्त परिचय और खाने के फायदे

क्या आप स्वाद से भरपूर एक शाकाहारी व्यंजन की तलाश में है? तो Baingan ki Sabji या Baigan ki Sabji एक सही विकल्प हो सकती है। बैगन की सब्जी आलू,प्याज, टमाटर व अन्य मसालों के साथ बनाया जाता है। जो जितनी स्वादिष्ट, उतनी ही पौष्टिक भी होती है।बैगन की सब्जी लंच और डिनर में रोटी या चावल के साथ परोसा जा सकता। बैगन से हम कई तरह के व्यंजन बना सकते हैं। जैसे भरवा बैगन(Bharwa Baingan) बैगन फ्राई (Baingan Fry), बैंगन राइस (Baingan Rice), और सबसे प्रिय बैगन की सब्जी।इस सब्जी को बनाकर आप रोटी के साथ सर्व करें तो आपको बहुत स्वादिष्ट लगेगा, इसका स्वाद इतना लाजवाब है कि बच्चे से बूढ़े तक सभी को बोहत पसंद आएगा |इस रेसिपी में हम देखेंगे कि बैंगन की सब्जी बनाने के कुछ आसान तरीके जिससे आपका समय बचेगा, और स्वाद और सेहत में कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा। आइए देखते हैं Baingan ki sabji kaise banaye

तो आइए सीखते हैं घर मे कैसे आसानी से होटल जैसी बैंगन की सब्जी कैसे बनाते है। (Baingan ki sabji recipe in hind) इसे बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है और आसान रेसिपी बताने जा रही हूँ जिसकी मदद से आप भी बहुत टेस्टी Baingan ki Sabji बना पायेगे। बैंगन की सब्जी ( Baingan ki sabji banane ki vidhi ) एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है और इसे आमतौर पर घर पर विशेष अवसरों के लिए या त्यौहारी मेनू या स्वादिष्ट पकवान के रूप में बनाया जाता है | ये एक दम ट्रेडिशनल स्वाद देंगे और इन्हें बनाना भी बहुत ही आसान है। छोले की सब्जी जैसे कि इडली,सांभर और उपमा जो दक्षिण भारत में सबसे प्रसिद्ध हैं, हमारे पास सुबह के नाश्ता की Healthy Baingan ki Sabji एक और डिश है

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
URBAN CHEF Microwave safe Bowl4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
Baingan-ki-Sabji-recipe
Print

बैंगन की सब्जी की रेसिपी । Baingan ki sabzi recipe in hindi

इस सब्जी को बनाने में ना तो ज्यादा समय लगता है और ना ही ज्यादा सामग्री की जरूरत पड़ती है आप अपने घर की ही सामग्रियों के साथ इस सब्जी को तैयार कर सकते हैं | इस सब्जी को बनाने के लिए मैंने रेड कलर का बैंगन लिया है जो की बहुत ही स्वादिष्ट होता है | बैगन की सब्जी आलू,प्याज, टमाटर व अन्य मसालों के साथ बनाया जाता है। जो जितनी स्वादिष्ट, उतनी ही पौष्टिक भी होती है। इसका स्वाद इतना बढ़िया होता है कि आप छोटे मोटे पार्टी में भी इसे बनाकर सर्व कर सकते हैं यह सभी को बहुत पसंद आएगा, सब इस सब्जी की तारीफ करेंगे |
Course Dinner, Lunch, Main Course
Cuisine Indian
Keyword aalu baingan ki sabji kaise banaen, aloo baingan ki sabji, baigan ki sabji, baigan ki sabji kaise banaen, baingan ki sabji, Baingan ki sabji banane ki vidhi, baingan ki sabji kaise banaen, Baingan ki Sabji recipe in hindi
Prep Time 5 minutes
Cook Time 15 minutes
Rest time 5 minutes
Total Time 25 minutes
Servings 6 people
Calories 450kcal
Author Dhruti Lunagariya

Ingredients

सामग्री

  • 2 बड़े बैंगन मध्यम आकार के टुकड़ों में कटा हुआ
  • प्याज बारीक कटा हुआ
  • टमाटर मोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • आलू वैकल्पिक
  • हरी मिर्च कटी हुई
  • 1 टी स्पून अदरक का पेस्ट
  • 1 टी स्पून लहसुन का पेस्ट
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1 टी स्पून सरसों के दाने
  • 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • हरा धनिया कटा हुआ

Instructions

बैंगन की सब्जी बनाने की विधि

  • सबसे पहले सारे बैंगन को धोकर उसे कॉटन के कपड़े से पहुंचकर पतले – पतले लंबे – लंबे काट लेंगे |
  • उसके बाद आलू को छीलकर उसे भी अच्छे से धोकर उसे भी लंबा और मोटा सब्जी की तरह काट लेंगे |
  • कड़ाही या मोटे तले वाले पैन में मध्यम आँच पर तेल गरम करें।
  • अब गरम तेल में जीरा और राई डालें और और उन्हें चटकने दे ।
  • प्याज़ और हरी मिर्च डालें और प्याज़ के नरम होने तक भूनें।
  • अब लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर 30 सेकंड तक भूनेंगे उसके बाद इसमें बारीक कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च डाल देंगे इन सभी चीजों को हल्का सा भून लेंगे |
  • टमाटर के पक जाने पर इसमें कटा हुआ बैंगन डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
  • धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक ढककर पकाएं, बीच-बीच में चलाते रहें, जब तक बैंगन पूरी तरह से ना पक जाए।
  • सबसे लास्ट में हम इसमें गर्म मसाला और धनिया पत्ता डालकर मिला देंगे फिर गैस को बंद कर देंगे |
  • तो हमारी गरमा-गरम स्वादिष्ट बैंगन की सब्जी बनकर तैयार है परोसने के लिए |
  • चावल या रोटी के साथ परोसें।

Video

Notes

  • बेहतर स्वाद और बनावट के लिए नरम बैंगन का उपयोग करें।
  • अपनी पसंद के अनुसार मसाले का स्तर समायोजित करें।
  • तीखे स्वाद के लिए आप इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला सकते हैं।
  • ताजा धनिया से गार्निश करने से डिश की सुगंध और स्वाद बढ़ जाता है।
  • अगर पकाते समय सब्जी अधिक सूख जाए, तो उसमें दो या एक टेबलस्पून अपनी सुविधा अनुसार पानी मिला सकते हैं।

FAQ

Explain baingan ki sabji recipe in hindi?

Baingan ki sabji बनाने के लिए, बैंगन को कटा हुआ और प्याज, टमाटर, और मसालों के साथ पकाएं। उसमें हिंग, जीरा, हल्दी, लाल मिर्च, और धनिया पाउडर डालें। फिर धनिया पत्तियों से सजाकर गरमा गरम सर्व करें।

मैं बैंगन की कड़वाहट कैसे कम कर सकता हूँ?

कटे हुए बैंगन को नमकीन पानी में 10-15 मिनट तक भिगोने से कड़वाहट कम हो जाती है। रेसिपी में उपयोग करने से पहले उन्हें अच्छी तरह धो लें।

मैं बैंगन को गूदेदार होने से कैसे रोकूँ?

बैंगन को मध्यम आंच पर पकाएं और ज्यादा हिलाने से बचें। पैन को ढक दें ताकि वे भाप में पक सकें और बहुत नरम हुए बिना समान रूप से पक सकें।

क्या इस रेसिपी का कोई कम तेल वाला संस्करण है?

आप खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले तेल की मात्रा कम कर सकते हैं। चिपकने से रोकने के लिए यदि आवश्यक हो तो नॉन-स्टिक पैन का उपयोग करने या पानी के छींटे डालने पर विचार करें।

मैं पकवान के लिए सही बैंगन कैसे चुनूं?

ऐसे बैंगन की तलाश करें जो सख्त, चमकदार और बिना झुर्रियों वाले हों। त्वचा चमकदार और दाग-धब्बों से मुक्त होनी चाहिए। छोटे या मध्यम आकार के बैंगन कम कड़वे होते हैं और तेजी से पकते हैं।

बैंगन खाने से क्या फायदा क्या नुकसान?

बैंगन खाने से फायदा हो सकता है क्योंकि इसमें फाइबर, विटामिन, और खनिज होते हैं, जो वजन नियंत्रण, हृदय स्वास्थ्य, और डाइबीटीज कंट्रोल में मदद कर सकते हैं। हालांकि, किसी की व्यक्तिगत स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर ऑक्सलेट्स और सोलैनिन की मात्रा ध्यानपूर्वक रखनी चाहिए।

आलू बैंगन की सब्जी बनाने की विधि बताइये ?

आलू बैंगन की सब्जी बनाने के लिए, बैंगन और आलू को कटकर धो लें। प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, और मसालों के साथ तले। फिर आलू और बैंगन डालें और साथ में पकाएं। धनिया पत्ती से सजाकर गरमा गरम परोसें।

]]>
https://hubrecipes.com/baingan-ki-sabji-recipe-in-hindi/feed/ 0 513
सहजन की सब्जी कैसे बनायें । Healthy Sahjan ki Sabji Recipe in Hindi https://hubrecipes.com/sahjan-ki-sabji-recipe/ https://hubrecipes.com/sahjan-ki-sabji-recipe/#respond Tue, 13 Feb 2024 12:53:50 +0000 https://hubrecipes.com/?p=555 Read more]]> हेलो दोस्तों स्वागत है हमारी नई पोस्ट में आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा सहजन की सब्जी कैसे बनाते है (Sahjan ki Sabji Recipe in Hindi )और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की मार्केट जैसी sahjan ki sabji banane ki vidhi और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और sahjan ki sabji ke fayde और इसके बारें में भी detail से जानेंगे। यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है इसे बारीक कटे प्याज,और टमाटर के साथ बनाया जाता है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो आप Sahjan ki Sabji Recipe in Hindi बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं। इस रेसिपी के माध्यम से आप के समय की बचत तो होगी ही साथ ही साथ आपको एक स्वस्थ और पोषक (healthy and nutritious) सब्जी भी खाने को मिलेगी।

Sahjan ki Sabji का संक्षिप्त परिचय और खाने के फायदे

Sahjan ki sabji हमारे हेल्थ के लिए बहोत ही फायदेमंद होता है | सहजन की सब्जी खाने में बहोत ही स्वादिष्ट होता है | आप यकीन नहीं कर पाएंगे की Sahjan ki sabzi के आगे पनीर भी फेल है | जिन लोगों को हड्डियों का प्रॉब्लम है वे लोग इस फली को जरूर सेवन करना चाहिए. बड़े बच्चे सभी लोग इसे पसंद से खाते हैं| सहजन की फली – यह एक ओषधिय पेड़ का फल है, जो कि कई रोगों में काम आता है l सहजन की फली की सब्जी खाने से कमर दर्द, मोटापा में फायदा होता है l इससे वात, पित्त रोग में फायदा होता है l और इसमें विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम भरपूर मात्रा में होते हैं, जो इम्यून सिस्टम, ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और हड्डी को मजबूत बनाने में मदद करता है।

सहजन की सब्जी | Sahjan ki sabji recipe in Hindi | आलू सहजन की सब्जी कैसे बनाएं | सरगवा नु शाक रेसिपी (sargava ki sabji in hindi) | Drumstick Masala Sabzi | drumstick recipe in hindi | drumstick recipe with potatoes (स्टेप बाय स्टेप फोटो) – आज में यह “सहजन फली सब्जी कैसे बनाते” यह रेसिपी साझा कर रही हूँ | सहजन मसाला सब्जी का स्वाद मसालेदार और चटपटा होता है।सहजन में विटामिन C, A पाया जाता है | Sahjan ki sabji कैल्शियम से भी भरपूर होता है | सहजन की जो फली होती है वह इम्यून सिस्टम को बूस्ट करती है। साथ में इसकी पत्तियां भी शुगर के मरीजों के लिए बहुत ही लाभदायक होती हैं। सहजन (Sahjan or Sehjan) जिसे ड्रमस्टिक ( Drumstick ) या मोरिंगा (Moringa) के नाम से भी जाना जाता है। मोरिंगा को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि मूंगा या मुनगा (Munga)। इसे तैयार करने में 20 मिनट से भी कम समय लगता है। Sahjan ki sabji जैसे कि इडली,सांभरपोहाDhokla और उपमा जो उत्तर भारत में सबसे प्रसिद्ध हैं, हमारे पास नाश्ता की Healthy Sahjan ki Sabji Recipe एक और डिश है।

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
URBAN CHEF Microwave safe Bowl4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
Sahjan-ki-Sabji-Recipe
Print

सहजन की सब्जी । Sahjan ki Sabji Recipe in Hindi

सर्वप्रथम यह भारत में हिमालय की तलहटी में उत्पन्न हुई। आयुर्वेद (Ayurveda) में इसे कई स्वास्थ्य लाभों के लिए उपयोग किया जाता है, और अब यह दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया है। यहां सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है.  इस सब्जी को हम दोपहर शाम के खाने के लिए बना सकते हैं. आज हम आपको sahjan ki sabji banane ki vidhi बताएंगे. इसे बनाना भी बहुत ही आसान है जिसे हम अपने घर पर बहुत ही आसानी के साथ बनाकर खा सकते हैं. बहुत लोग तो इस फलि को दाल और सांभर में डालकर बनाते हैं. इससे इसका स्वाद का गुण और भी बढ़ जाता है | Sahjan या Drumstick के कई सारे Health Benifits है।
Course Dinner, Lunch, Main Course
Cuisine Indian
Keyword Drum Stick ki sabji, Drum Stick ki sabji kaise banti hai, Drumstick and Potato Sabji,, moringa sabji, moringa sabji ke fayde, sahjan, Sahjan aur aaloo ki sabji, sahjan ki fali, sahjan ki fali ke fayde, Sahjan ki Sabji, sahjan ki sabji banane ki vidhi, sahjan ki sabji kaise banti hai, sahjan ki sabji ke fayde, sajan ki sabji, sajan ki sabji kaise banti hai
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Servings 6 people
Calories 114kcal
Author Dhruti Lunagariya

Ingredients

मोरिंगा की सब्जी बनाने की सामग्री

  • सहजन छीलकर 2 इंच के टुकड़ों में काट लें
  • सरसों तेल
  • जीरा
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • अदरक
  • लहसुन की कलियां
  • टमाटर {वैकल्पिक}
  • हल्दी पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • धनिया पाउडर
  • गरम मसाला
  • नमक स्वाद अनुसार
  • हरा धनिया कटा हुआ

Instructions

सहजन की सब्जी बनाने की विधि

  • सहजन की सब्जी बनाने के लिए सहजन फलि को पानी में अच्छे से साफ धो लेना चाहिए.
  • फिर इसे छिलका निकाल कर 3 से 4 इंच की लंबाई में काट लेना चाहिए.
  • ज़ब तक सब्जीए उबल रही है तब तक मसाला त्यार करें.अदरक लहसुन प्याज़ का पेस्ट बना ले
  • यदि टमाटर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो टमाटर का भी पेस्ट बना ले।
  • एक बड़े पैन या कड़ाही में, तेल को मध्यम आँच पर गरम करे।
  • गरम तेल में जीरा डालें और जीरा चटकने दे।
  • अब तेल में प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालें और भूने, यदि आप टमाटर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसका भी पोस्ट इसमें डाल दें और भून ले।
  • अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक मिलाएं। मसाले को 2-3 मिनिट तक भून लें। और कटे हुए प्याज की कलियों को भी बहुत अच्छे से मिक्स करें।
  • भूने मसालों में सहजन {ड्रमस्टिक्स} के टुकड़ों को मिलाए। अगर आप कोई सब्जी का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे कि आलू तो उसे भी मिक्स करें।
  • लास्ट में 1/2 कप पानी डालें, पैन को ढक दें, और सहजन {ड्रमस्टिक्स} को धीमी आँच पर 20-25 मिनट या उनके पकने तक पका ले ।
  • अब सब्जी में गरम मसाला डालें और अच्छे से मिक्स कर ले ।
  • तैयार सब्जी में हरा धनिया और कसूरी मेथी मिलाएं और 2 मिनट के लिए ढककर रख दे
  • सहजन की सब्जी को गरमा गरम चावल, रोटी या नान के साथ परोसे।

Video

Notes

  • ग्रेवी की मात्रा कम या ज्यादा करने के लिए पानी की मात्रा कम या ज्यादा करें |
  • सब्जी बनाने के लिए ताजा ताजा और मुलायम सहजन का ही चुनाव करें।
  • सब्जी में तीखापन बढ़ाने के लिए मिर्च की मात्रा बढ़ा सकते है।
  • सहजन फली की सब्जी रेसिपी ठंडा होने पर गाढ़ी हो जाती है इसलिए पानी की मात्रा थोड़ी ज्यादा रखें | 
  • सब्ज़ी को पकाने के लिए पसंद अनुसार अन्य कोई भी तेल का उपयोग किया जा सकता है।

FAQ

Sahjan ki sabji क्या है?

सहजन की सब्जी एक पारंपरिक भारतीय व्यंजन है जो सहजन की फलियों (सहजन) को मसालों, प्याज और टमाटर की स्वादिष्ट ग्रेवी में पकाया जाता है।

क्या मैं Sahjan ki sabzi को स्टोर कर सकता हूँ?

हां, आप बची हुई सब्जी को एक एयरटाइट कंटेनर में रेफ्रिजरेटर में 2-3 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं। परोसने से पहले इसे दोबारा गरम करें.

सहजन की सब्जी के लिए सबसे अच्छी संगत क्या हैं?

सहजन की सब्जी रोटी, परांठे, नान या उबले हुए चावल के साथ अच्छी लगती है। यह सादे दही या रायते के साथ भी अच्छा लगता है।

क्या मैं पकवान को स्वादिष्ट बनाने के लिए अन्य सब्जियाँ मिला सकता हूँ?

हाँ, आप इसे अधिक विविध और पौष्टिक बनाने के लिए इसमें आलू, मटर या गाजर जैसी अन्य सब्जियाँ मिला सकते हैं।

सहजन कब नहीं खाना चाहिए?

सहजन को गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे, और शिशुओं को नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसमें पाये जाने वाले विषाक्त तत्वों के कारण उनके लिए हानिकारक हो सकता है। इसका अधिक सेवन पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है और उच्च मात्रा में सहजन से उत्पन्न हुआ विष नुकसानकारी हो सकता है।

मोरिंगा कौन सी सब्जी है?

मोरिंगा, जिसे ड्रमस्टिकली “ड्रमस्टिक ड्रगन ट्री” भी कहा जाता है, एक वनस्पति है जिसके पत्ते, फल, और बीज खाद्य रूप में उपयोग होते हैं। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

Sahjan ki sabji खाने से क्या लाभ होता है?

सहजन की सब्जी खाने से आपको विटामिन्स, मिनरल्स, पोटैशियम, और फाइबर मिलता है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें प्रोटीन भी होता है, जो मांसाहारी और शाकाहारी आहार की तरह दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। यह पाचन को सुधारता है और तंतुमुक्ति प्रदान करता है।

]]>
https://hubrecipes.com/sahjan-ki-sabji-recipe/feed/ 0 555
कढ़ी कैसे बनाएं। Gujarati kadhi recipe in hindi https://hubrecipes.com/simple-gujarati-kadhi-recipe-in-hindi/ https://hubrecipes.com/simple-gujarati-kadhi-recipe-in-hindi/#respond Sat, 10 Feb 2024 05:17:59 +0000 https://hubrecipes.com/?p=475 Read more]]> हेलो दोस्तों स्वागत है हमारी नई पोस्ट में आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा हलवाई जैसी कढ़ी कैसे बनाते हैं | Gujarati kadhi recipe in hindi और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की Kadhi Kaise Banti Hai और कढ़ी के फायदे और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और कोनसी विधि का इस्तेमाल करेंगे और इसके बारें में भी detail से जानेंगे। यह झटपट बनकर तैयार हो जाती है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो हम आपको बताएंगे घर पर हलवाई जैसी Kadhi banane ki Vidhi.

छाछ की कढ़ी बनाने की विधि और खाने के फायदे

कढी रेसिपी एक प्रमुख भारतीय व्यंजन है जिसे बेसन और दही  के मिश्रण से तैयार किया जाता है। बेसन की कढ़ी उत्तर भारत में बहुत ही पसंद की जाती है। वेजिटेरियन खाना खाने वालों को कढ़ी काफी पसंद होती है। यह भारतीय खाने का लोकप्रिय  व्यंजन  है। कढ़ी को जो भी एक बार भी खाता है उसके बाद बार – बार खाता है। Gujarati kadhi recipe in hindi इतनी पसंद की जाने वाली रेसिपी है की हर कोई इसका चाहने वाला बन जाता है और हमेशा खाना चाहता है अगर आप इस रेसिपी को पहली बार खा रहे है तो बताइये गा जरूर। की कैसी लगी ये खास कढ़ी। कढ़ी को कई तरीकों से बनाया जाता है लेकिन आज हम सिंपल और सादी कढ़ी बनाना सीखेंगे। कढ़ी रेसिपी के कई भिन्नताएं और प्रकार हैं जो क्षेत्र या राज्यों के अनुसार बदलते हैं। आमतौर पर, कढ़ी रेसिपी अपने खट्टे और मसालेदार स्वाद के लिए जाना जाती है।

इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में हर किसी को कुछ खट्टा और जल्दी पचने वाली चीज खाने का मन करता है। अगर आप भी किसी ऐसी डिश की तलाश में है, तो अब आपकी तलाश पूरी हो गई है। हम आज आपको Gujarati kadhi recipe in hindi बता रहे हैं। कढ़ी की रेसिपी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है, प्रत्येक को एक अलग नाम से जाना जाता है। हमारी punjabi kadhi recipe in hindi के साथ पंजाब के व्यंजनों स्वाद का आनंद लें, हिंदी में हमारी rajasthani kadhi recipe in hindi के साथ राजस्थानी स्वाद का आनंद लें, और हिंदी में हमारी sindhi kadhi recipe in hindi के साथ सिंधी व्यंजनों के स्वाद का अनुभव करें। इसे तैयार करने में 25 मिनट से भी कम समय लगता है। बेसन की कढ़ी जैसे कि इडली,सांभर, पोहा, Dhokla और उपमा जो उत्तर भारत में सबसे प्रसिद्ध हैं, हमारे पास नाश्ता की Healthy kadhi recipe एक और डिश है।

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige PIC 20 1600 Watts Induction Cooktop4/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
Pigeon Compact Chopper with 3 Blades4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
Kadhi-Kaise-Banti-Hai
Print

बेसन की कढ़ी बनाने की विधि।Kadhi Kaise Banti Hai

हम सबके घर में कढ़ी तो आमतौर पर बनती ही है परन्तु अगर आप कढ़ी को और भी ज्यादा टेस्टी बनाना चाहते है तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर कर रहे है कढ़ी कैसे बनाएं ( Kadhi Kaise Banti Hai)। आप इसे आसानी से और घर में मिलने वाले आम सामान से बना सकते है।खट्टा दही और छोले के आटे के संयोजन के साथ बनाया गया सरल और मीठा करी रेसिपी। कढ़ी रेसिपी के कई भिन्नताएं और प्रकार हैं जो क्षेत्र या राज्यों के अनुसार बदलते हैं। कढ़ी दोपहर के भोजन और रात के खाने के लिए गर्म और उबले हुए चावल के साथ पूरी तरह उपयुक्त है।इस लेख में  हम आपको  kadhi recipe की सरल और स्वादिष्ट  विधि  के बारे मे बताएंगे।
Course Main Course
Cuisine Indian
Keyword Besan ki Kadhi, besan ki kadhi recipe in hindi, gujarati kadhi recipe in hindi, gujrati kadhi recipe in hindi, Kadhi banane ki Vidhi, kadhi kaise banaen, kadhi kaise banti hai, kadhi pakora recipe in hindi, Kadhi recipe in Hindi, pakoda kadhi recipe in hindi, punjabi kadhi recipe in hindi, rajasthani kadhi recipe in hindi, sindhi kadhi recipe in hindi
Prep Time 10 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 25 minutes
Servings 4 people
Calories 241kcal

Ingredients

कढ़ी बनाने की सामग्री

  • 1 कप दही
  • 4 कप पानी
  • 1 कप बेसन या एक कप बिना छिलके वाली मूंग दाल
  • 1 टेबल स्पून अदरक का पेस्ट
  • 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टी स्पून जीरा पाउडर
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर {वैकल्पिक}
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1 टी स्पून राई के दाने
  • 1 टी स्पून मेथी के दाने
  • 2 Full Piece सूखी लाल मिर्च
  • 8-10 Piece करी पत्ते
  • 1 टी स्पून कसूरी मेथी गार्निश के लिए

Instructions

कढ़ी बनाने की विधि

  • कढ़ी बनाने के सबसे पहले हमें एक खुले बर्तन में लस्सी या दही को लेंगे उसके बाद दो बड़े चमच बेसन उसमे आराम-आराम से मिलाना है ताकि गुठलियां न पड़े और इसके बाद इसे थोड़ी देर तक हिलाते रहना है।
  • अब एक बड़े कडाई में 1 टेबलस्पून घी गर्म करें और उसमें ½ टीस्पून सरसों, ½ टीस्पून जीरा, ¼ टीस्पून मेथी, 3 लौंग, 1 इंच दालचीनी, 1 सूखे लाल मिर्च, चुटकी हिंग, कुछ करी पत्ते, 2 मिर्च डालें और फूटने दें।
  • इसमें तैयार दही बेसन मिश्रण डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • आंच को कम रखते हुए, 5 मिनट के लिए या जब तक मिश्रण में उबाल न आए तब तक हिलाएं। वरना दही कर्डल हो सकता है।
  • मध्यम आंच पर कभी-कभी हिलाते हुए 15-20 मिनट के लिए उबालना जारी रखें।
  • इसके अलावा, आवश्यकता के अनुसार स्थिरता का समायोजन करते हुए 1 कप पानी जोड़ें।
  • इसके अलावा, ¾ टीस्पून नमक डालें और 2 मिनट के लिए उबाल लें।
  • अंत में, 2 टेबलस्पून धनिया डालें और गरम उबले हुए चावल के साथ गुजराती कढ़ी परोसें।

Video

Notes

  • कढ़ी में अधिक समृद्ध स्वाद के लिए खट्टा दही / छाछ का उपयोग करें।
  • दही की गुणवत्ता का ध्यान रखें: अच्छी गुणवत्ता वाली दही का प्रयोग करें। जिससे कढ़ी आराम से जमे और स्वादिष्ट हो।
  • पकाने का समय: कढ़ी को धीमी आंच पर पकाएं और उसे गाढ़ी बनाने तक पकाएं। इससे उसका स्वाद और  टेक्सचर बेहतर होगा।
  • बची हुई कढ़ी को एक एयरटाइट कंटेनर में रखकर 1-2 दिन तक फ्रिज में रखा जा सकता है।
  • बेहतरीन स्वाद के लिए ताज़े करी पत्ते का इस्तेमाल करें।
  • अंत में, कम से कम मध्यम आंच पर 15 मिनट के लिए कढ़ी को उबालें, अन्यथा बेसन का स्वाद कच्चा हो सकता है।
     

FAQ

आप कढ़ी में बेसन डालते समय गांठें पड़ने से कैसे बचाते हैं?

गुठलियां बनने से बचाने के लिए बेसन को दही या छाछ के साथ व्हिस्क की मदद से अच्छी तरह मिला लें। मिश्रण को गर्म करने से पहले सुनिश्चित करें कि उसमें कोई गुठल न रहे। गांठों से बचने के लिए आप दही/छाछ में बेसन डालने से पहले उसे छान भी सकते हैं।

क्या मैं बिना दही के कढ़ी बना सकता हूँ?

हाँ, कढ़ी के कई रूप हैं जिनमें दही या छाछ के विकल्प का उपयोग किया जाता है, जैसे आधार के रूप में खट्टे कच्चे आम या इमली का उपयोग करना। ये संस्करण कुछ क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं और पकवान को एक अलग तीखा स्वाद प्रदान करते हैं।

कढ़ी को कब तक पकाना चाहिए?

कढ़ी में उबाल आने के बाद उसे आमतौर पर मध्यम-धीमी आंच पर लगभग 20-30 मिनट तक पकाने की जरूरत होती है। यह मिश्रण को गाढ़ा करने में मदद करता है और स्वादों को अच्छी तरह मिश्रित होने देता है।

क्या मैं कढ़ी की स्थिरता को समायोजित कर सकता हूँ?

हाँ, यदि कढ़ी बहुत गाढ़ी है तो आप उसमें पानी मिलाकर उसकी स्थिरता को समायोजित कर सकते हैं या यदि वह बहुत पतली है तो उसे अधिक समय तक उबलने दे सकते हैं। ध्यान रखें कि कढ़ी ठंडी होने पर थोड़ी अधिक गाढ़ी हो जाती है।

कढ़ी की कुछ सामान्य विविधताएँ क्या हैं?

पारंपरिक दही-आधारित कढ़ी के अलावा, सिंधी कढ़ी जैसी क्षेत्रीय विविधताएं भी हैं, जिसमें भिंडी, सहजन और चने के आटे की पकौड़ी जैसी सब्जियां शामिल हैं। राजस्थान में इसका संस्करण “केर सांगरी की कढ़ी” है, जिसमें सूखे जामुन और फलियाँ शामिल हैं।

आप कढ़ी कैसे परोसते हैं?

कढ़ी को आमतौर पर उबले हुए चावल या खिचड़ी (चावल और दाल का मिश्रण) के साथ परोसा जाता है। इसका आनंद रोटी, पराठे के साथ या मुख्य व्यंजन के साथ साइड डिश के रूप में भी लिया जा सकता है।

How to make rajasthani kadhi recipe in hindi?

राजस्थानी कढ़ी बनाने के लिए, बेसन, दही, और मसाले मिलाएं। गाढ़ा होने तक पकाएं। तड़के में सरसों, जीरा, मेथी, और सूखी लाल मिर्च डालें। कढ़ी में मिला दें। चावल के साथ परोसें।

How to make gujarati kadhi recipe in hindi?

gujarati kadhi recipe in hindi बनाने के लिए, दही, बेसन, और हरी मिर्च को मिलाएं। इसे धीमी आंच पर पकाएं और गुड़ और इमली के साथ मिश्रित करें। तड़के में राई, मेथीदाना, और हींग डालें। फिर इसे परोसें और चावल के साथ सर्व करें।

Simple कढ़ी किस चीज से बनती है?

कढ़ी एक पॉपुलर भारतीय व्यंजन है जो दही और बेसन से बनता है। बेसन को दही के साथ मिलाकर बनाया जाता है, और फिर इसमें तड़के में तेल, राई, हींग, मिर्च आदि डालकर पकाया जाता है। इसे चावल के साथ सर्विंग किया जाता है।

कढ़ी खाने के क्या फायदे हैं?

कढ़ी में मौजूद दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो पाचन को सुधारते हैं और आंतिक्रिया को बढ़ावा देते हैं। बेसन से मिलते विटामिन्स, प्रोटीन, और आयरन के लाभ होते हैं। कढ़ी में मिर्च, हींग, और राई जैसे तड़के मसालों का उपयोग सेहत को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

]]>
https://hubrecipes.com/simple-gujarati-kadhi-recipe-in-hindi/feed/ 0 475
बेसन के लड्डू बनाने की विधि। Best Besan Ladoo Recipe in Hindi https://hubrecipes.com/best-besan-ladoo-recipe-in-hindi/ https://hubrecipes.com/best-besan-ladoo-recipe-in-hindi/#respond Fri, 26 Jan 2024 06:44:21 +0000 https://hubrecipes.com/?p=393 Read more]]> आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा बेसन के लड्डू कैसे बनाएं | Best Besan Ladoo Recipe in Hindi और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की Besan ke laddu banane ki vidhi और और Besan Laddu Recipe Benefits और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और कोनसी विधि का इस्तेमाल करेंगे और इसके बारें में भी detail से जानेंगे। यह एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है जो की झटपट बनकर तैयार हो जाता है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो आप इसे बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं।

Besan Laddu Recipe Benefits and Introduction

Besan Ladoo Recipe एक बहुत ही लोकप्रिय लड्डू है. यह लड्डू खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते है| क्या आप सीखना चाहते हैं कि अपने घर पर बिल्कुल सही दानेदार Besan ke Laddu Kaise Banaen हैं? यदि हाँ, तो आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें; आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।बेसन लड्डू को बेसन या चना दाल के आटे से बनाया जाता है. यह हर त्यौहार में बनाया जाता है. इसमें बेसन को घी में सेक कर उसमे ड्राई फ्रूट्स डाले जाते है. घी की मात्रा अधिक होने के कारन इसका स्वाद लाजवाब होता है| ज्यादातर लोग बेसन के लड़्डू खाना पसंद करते हैं. आप भी अगर बेसन के लड्डू को स्वाद लेकर खाते हैं और घर पर इस स्वीट को बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएँगे Easy way to make Besan Ladoo Recipe in Hindi | बेसन के लड्डू जितने ही स्वादिष्ट, उतने ही पौष्टिक होते हैं। लड्डू में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होती है।

बेसन लड्डू को आने वाले त्यौहार के लिए बनाए और इसका आनंद ले. 

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
URBAN CHEF Microwave safe Bowl4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
Besan-ke-Laddu-Kaise-Banaen
Print

बेसन के लड्डू बनाने की विधि। Besan ke Laddu Kaise Banaen । Besan ke Laddu Banane ki Vidhi

भारतीय संस्कृति में मीठे महत्व तो आपको पता ही होगा और उसमे जब तक यह बेसन के लड्डू ना बने तो फिर क्या मजा.इसे आप त्योहारों में या फिर कभी भी जब आपका खाने का मन करे तब बनाइये और इसके स्वाद का आनंद उठाइये.बेसन के लड्डू जितने ही स्वादिष्ट, उतने ही पौष्टिक होते हैं। लड्डू में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होती है। लड्डू में देसी घीमिलाने से इनकी गुणवत्ताऔर भी बढ़ जातीहै। बेसन के लड्डू एक ग्लूटेन फ्री मिठाई है, जिससे इस मिठाई का आनंद सभी आराम से ले सकते हैं। तो जरा सी भी देर ना करते हुए बनाते है बेसन के स्वादिष्ट लड्डू.
 
Course Main Course
Cuisine Indian
Keyword besan ke laddu, besan ke laddu banane ki vidhi, besan ke laddu kaise banaen, besan ke laddu kaise banate hain, besan ke laddu kaise bante hain, besan ke laddu recipe, Besan Laddu Recipe Benefits, Besan Ladoo Recipe, Besan Ladoo Recipe in Hindi, laddu in hindi
Prep Time 13 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 28 minutes
Servings 30 people
Calories 200kcal

Ingredients

आवश्यक सामग्री

  • बेसन – 500 ग्राम
  • पीसी हुई चीनी- 500 ग्राम पीसी हुई
  • देशी घी  – 300 ग्राम
  • इलायची पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • जायफल – ¼ छोटा चम्मच
  • काजू – 20 बारीक़ कटे हुए
  • बादाम – 20 बारीक़ कटे हुए
  • पिस्ता – सजावट के लिए

Instructions

बेसन के लड्डू बनाने की विधि

  • बेसन के लड्डू ( Besan Ladoo Recipe ) बनाने के लिए सबसे पहले परात में बेसन को छान लीजिए |
  • अब एक कढ़ाई गैस पर गर्म रख दीजिये और उसमे घी गर्म होने के लिए डाल दीजिये.
  • जब घी गर्म हो जाये उसमे बेसन डालिये.
  • गैस की आंच धीमी रखिये और घी में बेसन को लगातार कलछी की सहायता से भून लीजिये.
  • जब बेसन का रंग हल्का ब्राउन होने लगे और बेसन से अच्छी सुगन्ध आने लगे तो उसमें एक टेबल स्पून पानी के छींटे लगा दीजिये( इससे बेसन में झाग आयेंगे और उसमें दाने बन जायेंगे, जो कि लड्डू का स्वाद बहुत अच्छा कर देंगे)
  • अब गैस को बंद कर दीजिये. बेसन को भुनने में लगभग ३० से ३५ मिनट का समय लग सकता है.
  • इसे थोड़ा-सा ठंडा होने दीजिए |
  • जब बेसन थोड़ा-सा ठंडा ही जाए तो इसमें पीसी हुई चीनी काजू बादाम और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला दीजिए | ( बेसन को पूरा ठंडा न होने दे )
  • लड्डू बनाने के लिए मिश्रण तैयार है|
  • अब इसमें से थोड़ा थोड़ा मिश्रण ले कर गोल गोल लड्डू बना लीजिये (लड्डू छोटे या बड़े हो सकते है.)
  • अब बने हुए लड्डू पर काटे हुए पिस्ता सजा दीजिये.
  • Besan Ladoo Recipe खाने के लिए तैयार है.

Video

Notes

  • हलवाई द्वारा तैयार की तरह दानेदार लड्डू प्राप्त करने के लिए मोटे बेसन का उपयोग करना सुनिश्चित करें।
  • ज्यादा गरम बेसन में बूरा न मिलाएं। बेसन के हल्का ठंडा होने पर ही बूरा मिलाएं क्योंकि गरम बेसन में बूरा मिक्स करने से बूरा मेल्ट हो जाता है।
  • लड्डू में केसर और गुलाब जल भी मिलाते हैं।
  • इसके अलावा, बेहतर स्वाद और लंबे समय तक शैल्फ लाइफ के लिए घर के बने घी का उपयोग करें।
  • चीनी डालने से पहले भुने हुए बेसन को थोड़ा ठंडा होने दीजिए ताकि चीनी पिघले नहीं.
  • सर्वोत्तम स्वाद और बनावट के लिए ताज़ा बेसन का उपयोग करें।

FAQ

Besan ke Laddu Banane ki Vidhi.

Besan Ladoo Recipe बनाने के लिए बेसन को भून कर घी में पकाएं, फिर चीनी मिक्स करें, और लड्डू बनाकर गार्निश करें। ठंडा होने पर परोसें।

लड्डू टूट रहे हैं। मैं उन्हें अपना आकार कैसे बनाए रख सकता हूँ?

लड्डू को आकार देते समय यह सुनिश्चित कर लें कि मिश्रण गर्म हो। यदि इसे बहुत अधिक ठंडा किया गया है, तो यह अच्छी तरह से एक साथ नहीं टिक पाएगा। मिश्रण को बांधने में मदद के लिए आप इसमें थोड़ी अधिक पिसी चीनी या गर्म घी भी मिला सकते हैं।

क्या मैं बेसन के लड्डू स्टोर कर सकता हूँ? यदि हाँ, तो वे कब तक रहेंगे?

हां, आप बेसन के लड्डुओं को कमरे के तापमान पर एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं। वे लगभग 1 से 2 सप्ताह तक अच्छे रहते हैं।

क्या मैं लड्डू बनाने के लिए दुकान से खरीदा हुआ बेसन उपयोग कर सकता हूँ?

हाँ, आप लड्डू बनाने के लिए दुकान से खरीदा हुआ बेसन का उपयोग कर सकते हैं। बेहतर स्वाद वाले लड्डुओं के लिए बस यह सुनिश्चित करें कि यह ताजा और अच्छी गुणवत्ता का हो।

Easy besan ladoo recipe in hindi.

बेसन के लड्डू बनाने के लिए बेसन को भून कर घी में पकाइये. फिर चीनी दाल कर मिक्स करें और लड्डू बनाएं। कटे हुए मेवों से सजाएं. ठंडा होने पर परोसें।

अगर मेरे पास लड्डू बनाने के लिए घी नहीं है तो मैं क्या उपयोग कर सकता हूं?

घी लड्डुओं के स्वाद और जुड़ाव में योगदान देता है, लेकिन अगर आपके पास घी नहीं है, तो आप अनसाल्टेड मक्खन का उपयोग कर सकते हैं। हालाँकि, स्वाद थोड़ा अलग हो सकता है।

बेसन के लड्डू बनाने का आसान तरीका?

बेसन के लड्डू बनाने के लिए, बेसन को भूनकर घी में पकाएं, फिर चीनी मिलाएं और लड्डू बनाएं। नट्स से सजाकर ठंडा होने पर परोसें।

]]>
https://hubrecipes.com/best-besan-ladoo-recipe-in-hindi/feed/ 0 393
झटपट और स्वादिष्ट छोले की सब्जी कैसे बनाएं। Instant and Healthy Chole Ki Sabji Recipe In Hindi https://hubrecipes.com/healthy-chole-ki-sabji-recipe-in-hindi/ https://hubrecipes.com/healthy-chole-ki-sabji-recipe-in-hindi/#respond Wed, 29 Nov 2023 11:48:03 +0000 https://hubrecipes.com/?p=303 Read more]]> आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा स्वादिष्ट छोले की सब्जी कैसे बनाते है ( Instant and Healthy Chole Ki Sabji Recipe In Hindi )और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की मार्केट जैसा chhole ki sabji kaise banaen और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और कोनसी विधि का इस्तेमाल करेंगे और इसके बारें में भी detail से जानेंगे। यह एक नमकीन नाश्ता है जो की झटपट बनकर तैयार हो जाता है इसे बारीक कटे प्याज, छोले (काबुली चना) और टमाटर के साथ बनाया जाता है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो आप easy chhole ki Sabji recipe बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं।

Healthy chhole ki Sabji recipe का संक्षिप्त परिचय

छोले (काबुली चना) की सब्जी एक प्रसिद्ध उत्तर भारतीय सब्जी है जिसे चने और मसालों से बनाया जाता है। छोले की सब्जी लगभग सभी को पसंद होती है | आमतौर पर, इस मसालेदार करी को रोटी, नान, या चावल के साथ भी परोसा जा सकता है, और यह स्वादिष्ट स्वाद और उच्च प्रोटीन सामग्री के लिए सब्जियां के बीच एक पसंदीदा विकल्प है। भारतीय गरम मसाले से बनी हर एक सब्जी स्वादिस्ट होती है।इसको बनाने के लिए सबसे जरुरी दो चीजों की आवश्कता  होगी , पहला सामाग्री और दूसरा आपका पेशेंस मुझे लगता है ये दोनों चीजे आपके पास है। यह देखने में गजब और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है, इसे आप फुर्सत के समय बनाकर दिन भर की थकान से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि इसे खाने पर इसके स्वाद से आपकी सारी थकावट दूर हो जाएगी | छोले की सब्जी के बहुत से लोग शौकीन होते हैं| छोले की सब्जी छोटो से लेकर बड़ो तक सभी को बेहद पसंद होती है इसीलिए आज हम आपको “Chhole ki sabji recipe in Hindi” के बारे में बताने वाले हैं।

Delicious and Easy chhole ki Sabji recipe को कैसे सर्व करें

तो आइए सीखते हैं घर मे कैसे आसानी से होटल जैसी छोले की सब्जी बनाय जाति है। (Chhole ki sabji recipe in Hindi) इसे बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है और आसान रेसिपी बताने जा रही हूँ जिसकी मदद से आप भी बहुत टेस्टी छोले की सब्जी बना पायेगे। छोले की सब्जी ( Chole Banane Ki vidhi ) एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है और इसे आमतौर पर घर पर विशेष अवसरों के लिए या त्यौहारी मेनू या स्वादिष्ट पकवान के रूप में बनाया जाता है | ये एक दम ट्रेडिशनल स्वाद देंगे और इन्हें बनाना भी बहुत ही आसान है। छोले की सब्जी जैसे कि इडली,सांभर और उपमा जो दक्षिण भारत में सबसे प्रसिद्ध हैं, हमारे पास सुबह के नाश्ता की Healthy chhole ki Sabji recipe एक और डिश है

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
URBAN CHEF Microwave safe Bowl4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
chhole-ki-sabji-recipe
Print

छोले बनाने की विधि | Chole Banane Ki Vidhi | Easy Chhole ki Sabji recipe

 हम लोग घर मे छोले की सब्जी तो बना लेते हैं लेकिन हमारे छोले में कभी भी रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट नही होता है। इसीलिए आज हम आपको "Chhole ki sabji recipe in Hindi" के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप घर पर ही सभी को रेस्टोरेंट्स जैसे छोले बनाकर खिला पाऐं। वेसे छोले की सब्जी किसी के भी साथ खाई जा सकती है। ज्यादातर लोग इसे चावल के साथ खाना पसंद करते हैं। लेकिन इसे भटूरे के साथ खाया जाए तो यह और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगेगी। तो चलिए इस लाजवाब छोले की सब्जी को बनाना शुरू करते हैं। 
Course Main Course
Cuisine Indian
Keyword aalu chhole ki sabji kaise banaen, Authentic Chana Masala recipe, Best Chhole ki Sabji recipe, Chana Masala recipe, chhole banane ka tarika, chhole banane ki recipe, chhole banane ki vidhi, chhole ki recipe, chhole ki sabji kaise banaen, chhole ki sabji,, Easy Chhole ki Sabji recipe for beginners, Easy Chhole ki Sabji recipe,, Healthy Chhole ki Sabji recipe, Spicy Chana Masala recipe
Prep Time 15 minutes
Cook Time 25 minutes
Rest Time 5 minutes
Total Time 45 minutes
Calories 420kcal

Ingredients

छोले की सब्जी के लिए सामग्री

  • सफ़ेद चना 300 ग्राम
  • प्याज 1 बारीक़ कटा हुवा
  • प्याज 3 पेस्ट बना हुवा
  • अदरक लहसुन पेस्ट 2 चम्मच
  • टमाटर 2 बारीक़ कटा हुवा
  • कश्मीरी मिर्च पाउडर 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर 1 चम्मच
  • हरा धनिया बारीक़ कटा हुवा 1/4 कप
  • छोला मशाला 1 चम्मच
  • गरम मशाला 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
  • काली मिर्च 5
  • सुखी लालमिर्च 2
  • बड़ी इलाइची 2
  • छोटी इलाइची Cardamom: 2
  • जीरा Cumin: 1 चम्मच

Instructions

छोले बनाने की विधि

  • सबसे पहले सफेद चने (काबुली चना) को एक रात पहले पानी में भिगो देंगे,
  • पानी से निकाल कर छोले को अच्छी तरह से धो लें। एक प्रेशर कुकर में, छोले और पर्याप्त पानी डालें। 4-5 सीटी आने तक या चनों के नरम होने तक पकाएं।
  • जब तक छोले प्रेशर कुकर में पक रहे हैं तब तक हम अपने छोले की सब्जी बनाने की तयारी करते हैं।
  • टमाटर और प्याज का पेस्ट बनाकर तैयार कर लीजिए, लहसुन का भी पेस्ट बनाकर तैयार कीजिए, हरी मिर्च को बारीक काट लीजिए।
  • एक अलग पैन में, 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें लें और उसमें जीरा डालें। उन्हें फूटने दें।
  • यह जैसे ही भून जाएगा, प्याज वाला पेस्ट डालकर उसे भी भून लेंगे प्याज़ के भून जाने पर लहसुन – अदरक का पेस्ट डालकर उसे भी चलाते हुए 1 से 2 मिनट के लिए भून लेंगे |
  • अब उसी के साथ नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर पाउडर, धनिया पाउडर डालकर चलाते हुए लगातार करछी से तब तक भूनेंगे, जब तक किनारों से तेल छूटने ना लगे |
  • जैसे ही मसाले तेल छोड़ने लगेगा इसमें उबले हुए चने डाल देंगे |
  • पैन को ढक दें और डिश को 15-20 मिनट तक उबालें, बीच-बीच में हिलाते रहें। अगर डिश ज्यादा सूखी लगे तो जरूरत के हिसाब से और पानी डालें।
  • खाते समय इसमें कटा हुआ नींबू और बारीक कटी हुई प्याज़ डालेंगे, कटी हुई धनिया पत्ती से गार्निश करें और रोटी या चावल के साथ गरमागरम परोसें।

Video

Notes

  • छोलो में सोडा और चायपत्ती का पानी नहीं डाला है, क्योंकि इससे इस सब्जी का स्वाद बदली हो जाता है|
  • सब्जी बनने के बाद चनों को दबा कर ज़रूर देखें वो अच्छे से मैश होने चाहिए|
  • समय बचाने के लिए, प्रेशर कुकर का उपयोग करें।
  • आप रात में छोले भिगोना भूल गए हैं तब आप सोडा डालकर छोले को भिगोये।

FAQ

Chole Ki Sabji Recipe In Hindi ingredients

छोले की सब्जी, जिसे चना मसाला के नाम से भी जाना जाता है, एक लोकप्रिय उत्तर भारतीय व्यंजन है जिसे प्याज, टमाटर और मसालों की स्वादिष्ट ग्रेवी में पकाए गए छोले से बनाया जाता है।

How to make Easy Chhole ki Sabji recipe.

छोले की सब्जी स्वादिष्ट, आरामदायक भारतीय व्यंजन के लिए छोले पकाएं, प्याज, टमाटर, मसाले भूनें, धीमी आंच पर पकाएं, धनिये से सजाएं।

छोले की सब्जी के लिए सबसे अच्छी संगत क्या हैं?

छोले की सब्जी इनके साथ अच्छी बनती है:
भटूरे: मैदा से बनी तली हुई रोटी।
पूरी: फूली हुई, तली हुई रोटी।
चावल: सादा चावल या जीरा चावल।

How to make Healthy Chhole ki Sabji recipe.

छोले को पकाएं, पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों के साथ मिलाएं, कम से कम तेल का उपयोग करें, एक स्वादिष्ट, पौष्टिक भारतीय व्यंजन के लिए मसालों के साथ उबाल लें।

Chhole ki sabji ke बेहतर स्वाद के लिए कोई सुझाव?

ताजे मसालों का उपयोग करें: ताजे पिसे मसाले अधिक सुगंध और स्वाद जोड़ते हैं।
धीमी गति से पकाना: चनों को मसाले में अधिक देर तक उबलने देने से स्वाद बढ़ सकता है।
अपनी स्वादिष्ट छोले की सब्जी बनाने का आनंद लें!

]]>
https://hubrecipes.com/healthy-chole-ki-sabji-recipe-in-hindi/feed/ 0 303
पूरी कैसे बनाते हैं। Crispy Puri Recipe in Hindi https://hubrecipes.com/crispy-puri-recipe-in-hindi/ https://hubrecipes.com/crispy-puri-recipe-in-hindi/#respond Wed, 29 Nov 2023 06:39:52 +0000 https://hubrecipes.com/?p=281 Read more]]> आज की पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा पूरी कैसे बनाते है ( Puri Recipe In Hindi )और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है। आज हम आपको यह बताएँगे की puri kaise banate hain और इसे बनाने हम किस-किस सामग्री का उपयोग और कोनसी विधि का इस्तेमाल करेंगे और इसके बारें में भी detail से जानेंगे। यह एक नमकीन नाश्ता है जो की झटपट बनकर तैयार हो जाता है अगर आप इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते हैं तो आप इसे बहुत आसानी से घर पर कुरकुरी और स्वादिष्ट पूरियाँ बना सकते हैं।

होममेड पुरी रेसिपी का परिचय। Homemade puri kaise banate hain:

पूरी भारत में बहुत ही प्रसिद्ध रेसिपी है | भारतीयों को उनके दिन के भोजन के लिए पूरियाँ आवश्यक वस्तुओं में से एक है। इसे विभिन्न प्रकार से तैयार किया जा सकता है जिसमें स्टफिंग, विभिन्न आधार सामग्री आदि शामिल हैं। एक ऐसा ही लोकप्रिय व्यंजन पूरी है, जो गहरे तले हुए गेहूं पर आधारित है।Aate ki masala puri recipe बनाने के लिए गेहूं के आटे को पानी, नमक और कई अन्य सामग्री को मिलाकर गर्म तेल में फ्राई की जाती है जब तक यह फूल न जाए। पूरी भारतीय घरों में अक्सर त्यौहार हो या घर पर प्रोग्राम हो और धार्मिक समारोहों के दौरान बनाया जाता है। पूरी बनाते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। ऐसा करने पर आपकी पूरी बिल्कुल परफेक्ट बनेगी और हर कोई खाने के बाद आपकी तारीफ करेगा। आइए जानते हैं crispy and tasty Puri Recipe in Hindi.

मुलायम puri recipe कैसे बनायें

तो आइए सीखते हैं घर मे कैसे आसानी से होटल जैसी पूरी बनाय जाति है। (Puri Recipe In Hindi) इसे बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है और आसान रेसिपी बताने जा रही हूँ जिसकी मदद से आप भी बहुत टेस्टी मेगी बना पायेगे। पूरी को बड़े शोक से खाया जाता है यह मैदा व् गेहूं के आटे से बनती है | पूरी को स्वादिष्ट बनाने के लिए जरूरी है कि आप उसका आटा गूंथते वक्त तेल या घी का इस्तेमाल जरूर करें। इससे पूरी फूली हुई और करारी बनती है। पूरी खाना किसको अच्छा नहीं लगता है? बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई पूरी को मजे से खाता है। यह कई भारतीयों के लोकप्रिय विकल्पों में से एक है और सुबह के नाश्ते या दोपहर और रात के खाने के लिए खाया जाता है। पोहा जैसे कि इडली,सांभर ,पोहा और उपमा जो दक्षिण भारत में सबसे प्रसिद्ध हैं, हमारे पास सुबह के नाश्ता की poori एक और डिश है

उपकरण चेकलिस्ट | Equipment Checklist

ProductProduct ReviewsCheck Price
Pigeon Stainless Steel Kitchen Knives Set of 34/5Buy Now Amazon
Prestige Non-Stick Omega Deluxe Granite Fry Pan4/5Buy Now Amazon
Wooden Utensils Non Stick Spatula Set4.7/5Buy Now Amazon
Pigeon by Stovekraft Kitchen Tools4.2/5Buy Now Amazon
Washer Bowl for Rice Vegetable & Fruits4/5Buy Now Amazon
URBAN CHEF Microwave safe Bowl4/5Buy Now Amazon
List of equipment of recipes (hubrecipes)
Affiliate Disclosure: This post contains Amazon affiliate links, i.e., when you buy any product using the links below, we get commissions. but it doesn’t cost you anything extra. If you do purchase any product using the given links, we thank you in advance!
Puri-Recipe-in-Hindi
Print

मसाला पूरी बनाने की विधि । puri banane ki vidhi । masala puri recipe

यदि आप बाजार में मिलने वाली पूरीयों को खाकर तंग आ गए हैं तो आज इस puri banane ki vidhi के माध्यम से घर पर स्वादिष्ट और मुलायम पूरी बनाकर देखें। कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके मुलायम, crispy and tasty पूरियां बना सकते हैं जिसे आप अपने परिवार और घर में आए मेहमानों के स्वागत में serve कर सकते हैं। तो चलिए तैयार हो जाइए स्वादिष्ट और फूली हुई  aate se masala puri recipe बनाने की विधि।
Course Main Course
Cuisine Indian
Keyword aate ki puri, how to make poori, masala puri recipe, poori images, poori in hindi, puri banane ka tarika, puri banane ki recipe, puri banane ki vidhi, puri kaise banaen, puri kaise banate hain, puri kaise banti hai, puri recipe, puri recipe in hindi
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
rest time 5 minutes
Total Time 20 minutes
Servings 5 people
Calories 450kcal

Ingredients

पूरी की सामग्री

  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 1 चम्मच नमक
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच अजवाइन
  • 2 चम्मच घी
  • 1 कप पानी
  • तलने के लिए तेल आवश्यकता अनुसार

Instructions

पूरी बनाने की विधि

  • नरम, फूली हुइ मसाला पुरी के लिए आटा तैयार करने के लिए एक बड़े बाउल में, गेहूं का आटा निकाल ले।अब आटे में अजवाइन, घी ,हींग और नमक को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • तैयार आटे के मिश्रण में धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए आटा गूंथ लें। आटे को 5 से 10 मिनट तक अच्छी तरह गूंथ लें ताकि वह नरम और मुलायम हो जाए।
  • आटा बनने के बाद, इसे ढक्कन या नम मलमल के कपड़े से ढक दें और १५ से २० मिनट के लिए अलग रख दें।
  • मसाला पुरी को रोल करके तलने के लिए, १५ से २० मिनट के बाद, आटे को २४ बराबर भागों में विभाजित करें।
  • एक रोलिंग पिन {बेलन} का उपयोग करके इसे बेले ले। पूरी लगभग 3-4 इंच की होनी चाहिए।
  • मसाला पूरी को तलने के लिए, एक गहरी कढ़ाही में तेल गरम करें और ध्यान से एक बार में ३ से ४ पूरियों को तेल में डाल दें। तेल न तो बहुत गरम या बहुत ठंडा होना चाहिए।
  • तेल के गरम होते ही बेली हुई पूरी को सावधानी से तेल में डाल दीजिए।
  • एक कड़छी की मदद से, धीरे से पूरी को तब तक दबाएं जब तक कि यह फूल न जाए।
  • जब पूरी फूल जाए तब पूरी को पलट दें और सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करें।
  • पूरी को तेल से निकाल लें और पेपर टॉवल पर रख दें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।
  • बाकी की पूरियां भी इसी प्रकार बना ले।
  • तैयार पूरीयों को सब्जी, करी या हलवे के साथ गरमागरम सर्व करें।

Video

Notes

  • crispy और मुलायम पूरी बनाने के लिए आटे को अच्छी तरह गूथे
  • पूरी बनाने से पहले गूथे हुए आटे को थोड़ी देर रेस्ट करने के लिए रखें।
  • सुनिश्चित करें कि आटा नरम और लचीला हो, लेकिन बहुत चिपचिपा न हो।
  • अच्छा पफ बनाने के लिए, पूरी को तेल में तलते समय  हल्के हाथों से दबाएं।
  • अगर तेल ज्यादा गरम होगा तो पूरी बाहर से जल्दी ब्राउन हो जायेगी लेकिन अन्दर से कच्ची रह जायेगी, और अगर तेल पर्याप्त गर्म नहीं है, तो पुरी बहुत अधिक तेल सोख लेगी इसलिए तेल की अच्छे से गर्म होने पर ही।
 
 

FAQ

Different types of puri recipe in hindi.

हां, मसाला पूरी (मसालेदार पूरी), पालक पूरी (पालक पुरी), या यहां तक कि मीठी पूरी जैसे पूरन पोली जैसी विविधताएं हैं।

मैं पूरियों के साथ क्या परोस सकता हूँ?

पूरीयाँ अक्सर आलू की सब्जी, छोले की सब्जी, दाल या विभिन्न प्रकार की चटनी जैसी विभिन्न सामग्रियों के साथ परोसी जाती हैं।

मैं बची हुई पूरीयाँ कैसे स्टोर कर सकता हूँ?

बची हुई पूरियों को ठंडा होने पर एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। परोसने से पहले थोड़ा कुरकुरापन पाने के लिए उन्हें ओवन या टोस्टर ओवन में कुछ मिनटों के लिए दोबारा गरम करें।

पूरी क्या हैं और मुलायम पूरी बनाने की विधि?

पूरी एक प्रकार की भारतीय तली हुई रोटी है जो अखमीरी गेहूं के आटे से बनाई जाती है। इन्हें आमतौर पर तब तक डीप फ्राई किया जाता है जब तक कि ये फूल न जाएं और सुनहरे भूरे रंग के न हो जाएं।

How to make masala puri recipe?

masala puri recipe बनाना एक सरल प्रक्रिया है। सबसे पहले पूरी के लिए आटा तैयार करें, इसमें गेहूं का आटा, चुटकी भर नमक और पानी मिलाकर चिकना और सख्त आटा गूंथ लें। इसे लगभग 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। -इस बीच मसाला भरने के लिए आलू को उबालकर छील लीजिए और मैश कर लीजिए. एक पैन में तेल गरम करें और उसमें सरसों, उड़द दाल, करी पत्ता, कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें। प्याज को सुनहरा भूरा होने तक भूनें, फिर मसले हुए आलू, हल्दी, नमक और गरम मसाला और धनिया पाउडर जैसे मसालों का मिश्रण डालें। कुछ मिनट तक पकाएं, धनिये की पत्तियों से सजाएं और यह पूरी के साथ परोसने के लिए तैयार है। स्वादिष्ट पूरी मसाला पूरी का आनंद लें!

Why is my puri crispy?

कुरकुरी पूरियाँ कुछ कारणों से बन सकती हैं। एक संभावित कारण यह हो सकता है कि आटा बहुत सख्त या आवश्यकता से कम पानी में गूंथा गया हो। जब आटा सख्त होता है, तो इससे पूरी कुरकुरी बनती है। एक अन्य कारक पूड़ी को बहुत पतला बेलना भी हो सकता है। तलने पर पतली पूड़ियाँ अधिक कुरकुरी हो जाती हैं। पूरी को नरम बनाने के लिए, आटे को थोड़ा नरम बनाने का प्रयास करें और तलने से पहले उन्हें थोड़ा मोटा बेल लें। इन तत्वों को समायोजित करने से आपको अपनी पूरियों के लिए वांछित बनावट प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

]]>
https://hubrecipes.com/crispy-puri-recipe-in-hindi/feed/ 0 281